Crime News: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के बालाघाट जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक सनकी पति ने तौलिया नहीं देने पर पत्नी की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी. मामला किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर का है.


शनिवार शाम 6 बजे राजकुमार बाहे (50) ने नहाने के बाद पत्नी पुष्पा बाई (45) से तौलिया मांगा. तब पुष्पा बाई बर्तन धो रही थी. उसने पति को थोड़ा इंतजार करने कहा, इसी बात पर आवेश में आकर राजकुमार ने घर में रखे फावड़े से पुष्पा बाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.


सिर पर गहरी चोट लगने से पुष्पा बाई की मौके पर मौत हो गई. इतना ही नहीं जब आरोपी को उसकी 23 साल की बेटी ने ऐसा करने से रोका तो उसने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. 


घटना के बाद आरोपी पिता ने बेटी नेहा (23) को भी जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आरोपी पति के खिलाफ धारा 302, 201, 506 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. 


निरीक्षक राजेंद्र कुमार बारिया ने बताया कि आरोपी वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करता है. पत्नी की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- CM योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता, समाजवादी चला सकते हैं बुलडोजर


Corona Cases in Delhi: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कितने बढ़े कोरोना के केस?