MP Crime News: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने मोगरी से पीटकर मार डाला, बेटियों की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
MP Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में एक महिला ने खाना नहीं बनाया तो पति ने उसकी मोगरी (थपकी) से पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह शव को कुंए में फेंककर फरार हो गया.
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में एक महिला ने खाना नहीं बनाया तो पति ने उसकी मोगरी (थपकी) से पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी के शव को कुएं में फेंक दिया. यह पूरा घटनाक्रम तीन बेटियों के सामने घटित हुआ. पुलिस ने मृतका की बेटी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. देवास जिले के हाटपिपलिया (Hatpipliya) में रहने वाली यशोदा बाई बिना खाना बनाए काम पर चली गई थी. जब वह खेतों में काम कर रही थी, तो उसका पति दिनेश मौके वहां पहुंच गया.
घरेलू कलह से जूझ रहे थे पति पत्नी
उसने पत्नी यशोदा को खाना न बनाने की बात पर भला-बुरा कहने लगा. इसके बाद जब विवाद बढ़ गया तो आरोपी दिनेश ने यशोदाबाई पर मोगरी से हमला कर दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी यशोदाबाई के शव को कुएं में फेंककर फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हाटपिपलिया थाना के प्रभारी सजन सिंह मुकाती मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की. इस मामले में आरोपी दिनेश के खिलाफ उसकी बेटी निकिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सजन सिंह ने बताया कि घटना के वक्त निकिता के साथ उसकी बहन अंजू और रानी भी मौके पर मौजूद थीं.
आरोपी पति ने जुर्म कबूला
हाटपिपलिया पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान वह पकड़ा गया. आरोपी को जब थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसका पत्नी के साथ 2 दिन पहले भी विवाद हुआ था. इसी वजह से आक्रोशित था.
यह भी पढ़ें-