Tomato Price Hike: पति ने बिना पूछे सब्जी में डाला दो टमाटर, नाराज पत्नी ने घर छोड़ा, इस तरह मानकर लौटी
Tomato Price Today: पति ने पुलिस की मौजूदगी में पत्नी को आश्वासन दिया कि अब वह बिना उससे पूछे सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा. इतना सुनते ही नाराज पत्नी मान गई और पति के साथ घर लौट गई.
![Tomato Price Hike: पति ने बिना पूछे सब्जी में डाला दो टमाटर, नाराज पत्नी ने घर छोड़ा, इस तरह मानकर लौटी Husband put two tomatoes in Curry without asking wife got angry, left house, returned after hubby apology ANN Tomato Price Hike: पति ने बिना पूछे सब्जी में डाला दो टमाटर, नाराज पत्नी ने घर छोड़ा, इस तरह मानकर लौटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/16/8312927dbbd67096442df3329a5b79951689493575944584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: बीते दिनों मध्य प्रदेश के शहडोल से आए एक रोचक मामले में आखिरकार समझौता हो गया है. पति ने थाने में पुलिस के सामने ही माफी मांगी है कि वो अब पत्नी से बगैर पूछे सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा. पति के माफी मांगते ही पत्नी का गुस्सा ठंडा हो गया. वह खुशी-खुशी अपने पति के साथ घर रवाना गई. पति ने पत्नी से पूछे बिना सब्जी में टमाटर डाल दिया था. इससे नाराज होकर पत्नी घर से चली गई थी. पति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर पुलिस ने पत्नी को खोज निकाला.
टमाटर ने डाला परिवार में खलल
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हर सब्जियों पर छाई महंगाई की मार पड़ी हुई है. सब्जियां अब परिवारों को तोड़ने में भी भूमिका निभा रही हैं. ऐसा ही एक मामला बीते दिनो शहडोल के बेम्हौरी गांव में सामने आया था. मिली जानकारी के मुताबिक बेम्हौरी निवासी संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं.0 वे टिफिन सेंटर का काम भी करते हैं.चार दिन पहले संजीव वर्मा ने टिफिन देने के लिए सब्जी बनाते समय पत्नी से पूछ बगैर ही दो टमाटर डाल दिए थे. टमाटर डालते ही उनकी पत्नी आग बबूला हो गई. वह पति से झगड़ा करने लगी.
थाने में युवक ने पत्नी से मांगी माफी
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) July 16, 2023
- बोला, अब बगैर पूछे सब्जी में नहीं डालूंगा टमाटर
- बिना पूछे सब्जी में टमाटर डालने पर पत्नी ने छोड़ दिया था पति का घर
- पुलिस को बहन के घर मिली पत्नी @ABPNews@abplive pic.twitter.com/LnbvO9SM9T
नाराज पत्नी बार-बार पति से कह रही थी कि टमाटर इतने महंगे तुमने बगैर पूछे सब्जी में कैसे डाल दिए.पति-पत्नी के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति का घर ही छोड़ दिया.
पुलिस की शरण में पहुंचा पति
सब्जी में टामटर डालने के विवाद के बाद पत्नी के घर झोड़कर चले जाने के बाद पति संजीव वर्मा ने पुलिस की शरण ली. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने संजीव वर्मा की पत्नी को ढूंढने का प्रयास किया.आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई ओर संजीव वर्मा की पत्नी उसकी बड़ी बहन के यहां उमरिया में मिली.
पुलिस संजीव को पत्नी को खोज निकाली और थाने लेकर आई. पुलिस थाने में उसके पति संजीव वर्मा को भी बुलाया गया. संजीव वर्मा ने पुलिस के सामने ही थाने में पत्नी से माफी मांगी और कहा कि अब बगैर पूछे सब्जी में टमाटर नहीं डालूंगा.पति के माफी मांगते ही दोनों का झगड़ा खत्म हो गया और दोनों खुशी-खुशी अपने घर लौट गए
ये भी पढ़ें
MP News: पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान लूटने वाले गैंग 3 लोग गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र भी बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)