Gwalior News: ग्वालियर में पत्नी ने पार की क्रूरता की सारी हदें, इस बात पर पति के प्राइवेट पार्ट पर उड़ेला खौलता तेल
MP News: कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर निवासी सुनील की पत्नी अक्सर मोबाइल फोन पर पड़ोस के एक युवक से बात करती थी. सुनीन इसके लिए कई बार उसे डांटा था और एक दिन पत्नी को मोबाइल झीन लिया था.
Gwalior Crime News: ग्वालियर में पति के द्वारा पत्नी को पड़ोसी युवक से मोबाइल पर बात करने से रोकना महंगा पड़ गया. पत्नी ने उसकी बात को अनसुना किया.इस पर नाराज पति ने उससे मोबाइल छीन लिया. इस बात से पत्नी आग बबूला हो गई. उसने रात को सोते समय पति के ऊपर खौलता हुआ तेल डालकर उसके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह जला दिया. यह घटना कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर की है. तेल से जले पीडित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पति की शिकायत पर फरार आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पति-पत्नी में किस बात हुआ झगड़ा
घटना ग्वालियर शहर के कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर की है. यहां के निवासी 32 साल के सुनील धाकड़ प्राइवेट में जॉब करता है. यहां वह अपनी पत्नी भावना के साथ रहता है. कुछ दिन पहले सुनील से पड़ोस में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी भावना उसके पति से बात करती है. इस पर कई बार उसने भावना को समझाया. लेकिन उस पर फर्क नहीं पड़ा. एक दिन जब सुनील जब घर आया तो भावना युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी. उसने पत्नी को कई बार बात करने से मना किया. लेकिन उसने मोबाइल पर बात करना बंद नहीं किया. इससे नाराज सुनील ने भावना से मोबाइल छीना लिया.
उस समय तो भावना नाराज होकर चली गई. रात करीब दो बजे जब पति गहरी नींद सो रहा था, तब भावना ने उठकर किचन में तेल को उबाला और उसके ऊपर गर्म तेल डाल दिया. तेल इतना गर्म था कि उसका प्राइवेट पार्ट जल गया. पति पर तेल डालने के बाद उसकी पत्नी भावना वहां से भाग निकली.
पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
दर्द से तड़पते सुनील ने मदद के लिए चीख-पुकार मचाई. यह सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सुनील को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. वही पुलिस ने पति के बयान के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.कम्पू थाने के टीआई दीपक यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई जगह पुलिस की टीमें भेजी गई हैं.
ये भी पढ़ें