लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने सोमवार को सागर (Sagar) जिले के मालथौन में पदस्थ महिला और बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ऋचा दुबे और उनके पति संदीप दुबे को 25 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए पकड़ा है.परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी में बच्चों को भोजन देने वाले स्वसहायता समूह के बिलों का भुगतान के बदले में रिश्वत ली थी. रिश्वत की रकम ऑफिस में मौजूद उनके पति ने लेकर पेंट की जेब में रख ली थी.लोकायुक्त ने पति को भी सहआरोपी बनाया गया है.


क्या है पूरा मामला


सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के अनुसार शिकायतकर्ता समशुद्दीन उर्फ सिकंदर खान निवासी ग्राम बरोदियाकलां मालथौन परियोजना कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर है.उसकी मां और पत्नी का स्वसहायता समूह बरोदिया कलां में 6 आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को भोजन बांटता है.समशुद्दीन ने बताया कि पिछले साल 2021 में 1 लाख 15 हजार रुपये के भुगतान के एवज में भी मुझसे 65 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए थे.शिकायत करने पर मुझे कार्यालय से निकालने की धमकी दी गई थी. अभी 4 माह के 70 हजार रुपये के बिलों के भुगतान के बदले में 30 हजार रुपये मांगे थे.


Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी 'The Kashmir Files', कांग्रेस के लिए कही ये बात


दमोह में आरआई रिश्वत लेते हुए ट्रैप


इसी तरह दमोह तहसील कार्यालय में पदस्थ आरआई मणिराम गौड़ को भी लोकायुक्त ने उनके सरकारी निवास से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.रिश्वत की राशि जमीन का सीमांकन कराने के एवज में मांगी गई थी. नहीं देने पर डेढ़ साल से आवेदक को परेशान किया जा रहा था.तंग आकर आवेदक ने आरआई को ट्रैप करा दिया.दमोह निवासी पंकज जैन की जमीन का सीमांकन कराने के नाम पर आरआई मणीराम गौड़ द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की गई थी.आरआई ने 6 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे. बाकी के 5 हजार रुपये की राशि देने के पूर्व पंकज जैन ने लोकायुक्त सागर में शिकायत कर दी.सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पंकज जैन आरआई मणिराम गौड़ के निवास पहुंचा.जैसे ही उसने आरआई को 5 हजार रुपये की रिश्वत दी. लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.


MP News: यूपी में 'बुलडोजर बाबा' की अपार सफलता के बाद मध्य प्रदेश में 'बुलडोजर मामा' की इंट्री, जानिए किन पर कार्रवाई कर रही है शिवराज सरकार