Morena Plane Crash: मध्य प्रदेश में दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ''मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई.30 और मिराज.
2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं." इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई. 30 और मिराज.2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला है. मैं इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं."
मिराज लड़ाकू विमान का पायलट शहीद
बता दें आज मुरैना के पास भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई.30 और मिराज.2000 आपस में टकराकर क्रैश हो गए. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. एक विमान मुरैना के पहाड़गढ़ में गिरा और दूसरा राजस्थान के भरतपुर में. इस हादसे में मिराज के पायलट शहीद हो गए जबकि सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें रेसक्यू कर लिया गया है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ली हादसे की जानकारी
बता दें कि इस हादसे के बाद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के लगातार संपर्क में है. बता दें यह हादसा शनिवार सुबह 10 से 10.30 के बीच हुआ. जानकारी के मुताबिक प्लेन ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है.
बता दें कि पहले खबर थी कि भरतपुर में एक अलग विमान क्रैश हुए है, हालांकि बाद में पुष्टि हुई कि वहां इन्ही विमानों का मलबा गिरा है.