Gwalior News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) के कमिश्नर किशोर कान्याल (IAS Kishore Kanyal) की एक अनुकरणीय पहल की सर्वत्र चर्चा हो रही है. उन्होंने अपनी बेटी के विवाह से पूर्व अनाथ लोगों को एक बड़े होटल में ले जाकर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसकर सम्मानपूर्वक खिलाया.


बेटी की शादी के पहले किया भव्य आयोजन


ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किशोर कान्याल की बेटी दिव्यांशी का विवाह है. बेटी की शादी को लेकर कान्याल बीते सप्ताह से अवकाश पर हैं. कल अचानक कुछ सोशल प्लेटफार्म पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वे कुछ लोगों को एक होटल में खाना परसकर खिला रहे हैं. जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि कान्याल ने अपनी बेटी के विवाह से पहले एक बड़े होटल में निराश्रितों को भोजन कराया है. आईएएस कान्याल ने  शहर के सौ से ज्यादा बेसहारा लोगों को सिटी सेंटर स्थित एक लग्जरी होटल में ले जाकर उन्हें भोजन कराया. स्वर्ग सदन में रहने वाले  इन निराश्रितों को पहले उन्होंने वस्त्र भेंट किये और फिर उन्हें होटल के डायनिंग हॉल में बिठाकर खुद अपने हाथों से परोसकर लजीज भोजन कराया.



हर तरफ हो रही कान्याल के इस काम की प्रशंसा


आईएएस कान्याल द्वारा अपनी बेटी के विवाह के मौके पर अनूठे ढंग से मेहमानों को भोजन पर आमंत्रित करने के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. वायरल वीडियो में कान्याल अपनी पत्नी, बेटे के साथ खाना परोसते नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंंने सभी लोगों को शॉल भी भेंट की.


पढ़ाई में गोल्ड मेडिलिस्ट हैं आईएएस कान्याल की बेटी दिव्यांशी


वहीं उनकी बेटी की बात करें तो उनकी बेटी की पढ़ाई लिखाई वेल्लूर की वीआईटी यूनिवर्सिटी में हुई है. इसके बाद उन्होंने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की है और वह गोल्ड मेडिलिस्ट भी रही हैं. दिव्यांशी को भारत नाट्यम का भी शौक है.


यह भी पढ़ें: Indore News: पॉकेटमारी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया जेबकतरा, लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल