IAS Niyaz Khan Tweet on Mohan Bhagwat: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और उसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के साथ ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप से चर्चा में आए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आईएएस अधिकारी रियाज खान (IAS Niyaz Khan) एक बार फिर अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) द्वारा दिए बयान की जमकर तारीफ की है.


नियाज खान ने अपने ट्विटर हैंडल @saifasa से अंग्रेजी में ट्वीट किया, "मैं आपके महान विचारों को सलाम करता हूं आदरणीय #MohanBhagwat साहब. सभी भारतीयों के जीन एक जैसे हैं और हमारे पूर्वज एक जैसे हैं. हर किसी को अपने तरीके से पूजा करने की आजादी है. सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच प्रेम पनपना चाहिए. हम सब एक हैं."


https://twitter.com/saifasa/status/1532550518072938496?s=20&t=PN_gzi4WQosQi9_uVTNdEQ


ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत के बयान की तारीफ


पिछले दिनों फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी कर विवादों में रहे आईएएस अधिकारी नियाज खान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये संघ प्रमुख की बातें से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. उन्होंने भागवत की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह उनके उच्च विचारों को सलाम करते हैं. दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में ज्ञानवापी मस्जिद पर छिड़े विवाद को लेकर नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि ''हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना? वो भी एक पूजा है. जिन्होंने वो पूजा अपनाई, वो मुसलमान बाहर से संबंध नहीं रखते...'' इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए नियाज खान ने उनकी तारीफ में ट्वीट किया.


यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की गई जान, 10 से ज्यादा घायल


नियाज खान पहले भी जता चुके हैं संघ प्रमुख की बातों से सहमति


बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नियाज खान ने संघ प्रमुख की तारीफ की है. इससे पहले 29 अप्रैल को भी नियाज खान ने संघ प्रमुख द्वारा अमरावती के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान का समर्थन करते हुए उनकी सराहना की थी. मोहन भागवत ने उस कार्यक्रम में कहा था कि ''हिंसा से किसी को कोई फायदा नही होता है. जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वह अंतिम दिन गिन रहा है. हमें सदैव अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए. इसके लिए सभी समुदायों को साथ लाना और मानवता की रक्षा करना जरूरी है.'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नियाज खान ने ट्वीट किया था, ''मैं मोहन भागवत जी से सहमत हूं. उनका हर शब्द सत्य है."


यह भी पढ़ें- Vidisha News: आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या मामले में पांच लोग गिरफ्तार, आगे की जांच जारी