IAS Niyaz Khan News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने एक ट्वीट को लेकर इन दिनों फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एमपी में चल रहे धर्मांतरण विवाद पर मुसलमानों को नसीहत दी है.इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों से गाय पालने की अपील की है और शाकाहारी हो जाने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि आप किसी का भी धर्म नहीं बदलवाएं.पिछले दिनों उन्होंने ब्राह्मणों के इतिहास पर एक किताब लिखकर जमकर चर्चा बटोरी थी.  


मुसलमानों को क्या-क्या सलाह दी है


नियाज खान ने ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं. जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है.उन्होंने कहा है कि अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि किसी को शाकाहारी बनने को बाध्य नहीं किया जा सकता. हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखे.






नियाज खान ने कहा कि मुस्लिम शाकाहार अपनाते हैं तो गाय माता की रक्षा हो जाएगी. ऐसे मुस्लिम भाई भी गायों का पालन करते हैं.उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का इतिहास सर्वश्रेष्ठ रहा है. देश के विकास में उनकी भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक ट्वीट नहीं है.यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं.


राजनीति में जाने पर क्या बोले


उन्होंने राजनीति में जाने की संभावना पर कहा कि वे राजनीति में नहीं जा रहे हैं. ये विचार मेरे हैं. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण एकदम सही नहीं है. यह बिल्कुल गलत है. इसकी शुरुआत बॉलिवुड से हुई थी. शादी के बाद दोनों अपना-अपना धर्म मानें. उन्होंने बॉलिवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग हमारी संस्कृति बिगाड़ रहे हैं. नियाज खान ने कहा कि हम अपनी बात सोशल मीडिया पर रखते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस्लाम में हूं और मैं यहीं रहूंगा.


नियाज खान की किताबें


नियाज खान के आठ उपन्यास अब तक प्रकाशित हो चुके हैं. हाल ही में आई उनकी किताब 'ब्राह्मण द ग्रेट' ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं.  इसमें उन्होंने लिखा है कि ब्राम्हण के पास सुपर ब्रेन होता है.उन्होंने कहा कि ब्राम्हणों को हर फील्ड में बौद्धिक नेतृत्व दे दिया जाए, सलाहकार बनाया जाए तो देश के भीतर चीजें बेहतर हो सकती हैं. क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है.


नियाज खान ने 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' फिल्‍म की रिलीज के वक्‍त विवादित ट्वीट किया था. इसके बाद शासन ने उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब उन्होंने अपने ट्विटर बायो से आईएएस भी हटा लिया है. 


ये भी पढ़ें


MP Corona Cases: कोविड-19 के नियमों में उल्लंघन करने के केस वापस लेगी सरकार, 56 हजार से ज्यादा मामले थे दर्ज