Madhya Pradesh IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2009, 2011, 2012 बैच के अधिकारियों के प्रमोशन की सूची जारी हो गई. इस सूची में 61 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें साल 2011 और 2012 बैच के 29 अधिकारी शामिल हैं, जबकि साल 2009 बैच के 16 अधिकारियों के नाम सम्मिलित हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पदोन्नति सूची जारी की गई हैं, जिसमें साल 2009 बैच के 16 अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं. इनमें प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, सुप्रिया फारूकी, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, इलैया टी राजा, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, श्रीकांत बनोट, शैलबाला अंजना, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, सत्येंद्र सिंह और मनीष सिंह के नाम शामिल हैं.
साल 2011-12 बैच के इन अधिकारियों का प्रमोशन
साल 2011 और 12 बैच के अधिकारियों का भी प्रमोशन हुआ है. इनमें वीरेंद्र कुमार, नीरज कुमार सिंह, डॉक्टर पंकज जैन, निधि निवेदिता, रोहित सिंह, प्रवीण सिंह, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, डॉक्टर फटिंग राहुल हरिदास, राजीव रंजन मीना, दीपक आर्य, हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, रत्नेश झा, धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम शामिल है. इसी प्रकार कृष्णदेव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार मौर्या, विवेक क्षेत्रिय, राजेश कुमार, अरुण कुमार परमार, भारती जाटव को भी पदोन्नति मिली है.
साल 2016 बैच के अधिकारी भी पदोन्नत
भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2016 बैच के अधिकारियों को भी 9 साल की सेवा पूर्ण करने पर पदोन्नति मिली है. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के आशीष तिवारी, सिद्धार्थ जैन, अंशुल गुप्ता, जयंती सिंह, प्रीति यादव, किरोड़ी लाल मीणा, गौरव बैनल, हरेंद्र नारायण मिश्रा, सुनील दुबे, राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सैना, सपना पंकज सोलंकी, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, जगदीश कुमार, दिशा नागवंशी के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: 'संतरी इतना पैसे वाला तो मंत्री का क्या होगा', सौरभ शर्मा मामले में जीतू पटवारी का एमपी सरकार पर तंज