इंदौर: नाना नानी के कहा था तुम्हे बड़ा होकर अफसर बनना है. उन्हीं के सपने को साकार किया है इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में तीसरे अटेम्प्ट में 5वीं रैंक हासिल किया है. मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले उत्कर्ष की स्कूली शिक्षा डीपीएस इंदौर से हुई है.


उत्कर्ष द्विवेदी का परिवार


दरअसल यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए गए. इसमें इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वीं रैंक हासिल की है. उत्कर्ष द्विवेदी इंदौर के एबी रोड़ स्थित शालीमार टाउनशिप में रहते हैं. वो मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं. वो पिछले 12 साल से अपने परिवार के साथ इंदौर में ही रह रहे हैं. उत्कर्ष के पिता जगदीश प्रसाद बिस्किट बनाने वाली कंपनी पार्ले प्रोडक्ट के इंदौर प्लांट में सीनियर एरिया मैनेजर के रूप में काम करते हैं.


उत्कर्ष के पिता ने बताया की वह उत्कर्ष की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं. उत्कर्ष की बचपन से पढ़ाई लिखाई में रुचि रही है. उत्कर्ष की स्कूली शिक्षा डीपीएस इंदौर से पूरी हुई है. उन्होंने 2019 में VIT वेल्लूर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. उन्होंने बताया कि यह उत्कर्ष का UPSC एग्जाम का तीसरा प्रयास था. इसमें उन्होंने सफलता हासिल की है. 


नाना-नानी ने क्या सपना दिखाया था


उनके पिता ने बताया कि उत्कर्ष जब 6वीं क्लॉस में थे तो वो अपने नाना-नानी कर घर जाता था. उस वक्त जब नाना व नानी जिस डिपार्टमेंट में काम करते थे. वहां पर डीएम निरीक्षण करने आया करते थे. यह देखकर उनकी नानी ने उत्कर्ष से कहा था कि तुम्हें आगे चलकर ऐसा ही बड़ा अफसर बनना है. तब से ही उत्कर्ष ने अपना सपना तय कर लिया था कि बड़े होकर बड़ा अफसर बनना है. अब आईएएस बनकर उनका सपना पूरा कर लिया है. उत्कर्ष अभी पारिवारिक मित्रों के साथ हरिद्वार गए हुए हैं.


बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमे इंदौर के युवाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है. बेहतरीन रैंक पाकर चमकने वाले सितारों में चार इंदौर से हैं. इनमें तीन लड़कियां हैं. 


यह भी पढ़ें


Ujjain News: बर्खास्त पंचायत सचिव के ठिकानों पर ईओडब्लू का छापा, इतने करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला


UPSC Result: डीएसपी की नौकरी और परिवार को जिम्मेदारियों को निभाते हुए पास की यूपीएससी की परीक्षा, जानिए कैसा रहा है सोनू परमार का सफर