ICAI CA Inter Final Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की सीए 2022 की फाइनल परीक्षा में इंदौर की बिटिया ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है. शिखा जैन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है. बंगाली कॉलोनी क्षेत्र की रहने वाली शिखा जैन को सीए फाइनल एग्जाम में प्रथम और देश में दूसरा स्थान मिला है. बिटिया की सफलता से परिजनों और इंदौर वासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. टॉपर ने सीए फाइनल परीक्षा की रणनीति का खुलासा विशेष बातचीत में किया.


CA 2022 की टॉपर से जानें सफलता का राज


शिखा ने पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया और इंटरनेट से दूरी बना रखी थी और रोजाना 8 से 10 घंटा पढ़ाई  पर बिताती थी. शिखा का फोकस परीक्षा की तैयारी पर था. परीक्षा का तनाव लेने की बजाए रिलेक्स होकर तैयारी की. शिखा जैन बड़ी बहन को सफलता का श्रेय देती है. बड़ी बहन दिशा भी सीए है. सीए की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी में सीए बहन का मार्गदर्शन मिला.


इंदौर के सेंट अर्नोल्ड स्कूल की छात्रा शिखा आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती है. सीए प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने के साथ ही कई ऑप्शन को खुला रखा है. आईआईएम से मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए कैट, यूपीएससी की तैयारी करने का भी शिखा का इरादा है. बिटिया की सफलता पर शिखा को आईसीएआई इंदौर चैप्टर ने सम्मानित किया है. 


प्रदेश में प्रथम और देश में मिला दूसरा स्थान


मध्यप्रदेश में सीए टॉपर शिखा ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. शिखा को 800 में से 617 अंक मिले हैं. आईसीएआई ने सीए फाइनल की परीक्षाएं 1 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित की थीं. सीए फाइनल के ग्रुप 1 में 65291 छात्र शामिल हुए थे. नतीजों में 13969 छात्र सफल घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 21.39 रहा. ग्रुप 2 में 64775 छात्रों में से 12053 कामयाब हुए हैं. परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 18.61 रहा. दोनों ग्रुप की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29242 है.


कुल 29242 परीक्षार्थियों में से 3243 को सफलता मिली. पास होने वालों का प्रतिशत 11.09 है. अपको बता दें कि पूरे देश में कुल 12825 छात्र सीएम के नतीजे में सफल हुए हैं. शिखा सीए में टॉप करने के बाद काफी खुश है. परिवार के लोग भी बिटिया पर फख्र महसूस कर रहे हैं.


MP News: सिंगरौली के बुजुर्ग ने DM से पूछा, 'साहब बताओ मैं जिंदा हूं या मर गया?' सवाल सुन जिलाधिकारी के उड़े होश