सीहोर: सरकारी अस्पतालों की छवि सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने कायाकल्प अभियान साल 2015 में शुरू किया था. प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों से 250 बिंदुओं की जानकारी फीड की गई थी. कायाकल्प अभियान के तहत 6 विधाओं के इन बिंदुओं में मरीजों को अच्छा वातावरण, ओपीडी व अन्य जांच दवा वितरण में कम समय, बिल्डिंग का रख रखाव, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवाएं, अपशिष्ट निष्पादन, मूलभूत सुविधाएं, ओपीडी आदि की उत्कृष्टता रखी गई थी. इसी को देखतें हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित लक्ष्य कार्यक्रम में सीहोर जिले के इच्छावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने साफ सफाई को लेकर बाजी मारते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इछावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिले 93% अंक
बता दे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित लक्ष्य कार्यक्रम में 93% अंक प्राप्त कर अस्पताल ने यह उपलब्धि हासिल की है, प्रदेश स्तर पर चयनित होने के बाद अब जल्दी ही केंद्र की टीम भी अस्पताल का विजिट करेगी. यदि इसमें भी अस्पताल मानकों पर खरी उतरती है, तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसका प्रमाणीकरण कर दिया जाएगा. जो कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात होगी, हालांकि अस्पताल प्रबंधक इस को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है.
NHM द्वारा चलाया जा रहा है लक्ष्य कार्यक्रम
बता दे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रसूति तथा इसके तुरंत बाद की अवधि में देखभाल की गुणवत्ता में सुधार, प्रसूति को संभालना और समय पर रेफर सुनिश्चित करना शामिल हैं. इस कार्यक्रम के तहत पिछले दिनो राज्य स्तरीय एक टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. टीम ने मानकों का बारीकी से अवलोकन किया था. इस दौरान केंद्र को 93% अंक प्राप्त हुए जो कि कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के सभी अस्पतालों में सर्वाधिक है. इसके चलते अस्पताल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है.
केंद्र की टीम भी निरीक्षण के लिए अस्पताल आएगी
वहीं केंद्र की टीम भी जल्द ही इस्पेक्शन के लिए अस्पताल पहुंचने वाली है, यदि इस इंस्पेक्शन में भी अस्पताल मानकों पर खरा उतरता है तो उसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लक्ष्य प्रमाणीकरण कर दिया जाएगा.
इच्छावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ये हैं आकंड़े
- प्रतिमाह डिलीवरी- 150
- प्रतिमाह मरीजों की भर्ती संख्या- 1000
- प्रतिमाह होने वाली जांच की संख्या - 4 से 5 हजार
- प्रतिमाह इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या- 8 हजार
पांच बार मिल चुका है कायाकल्प अवार्ड
कायाकल्प अवार्ड योजना मे इच्छावर अस्पताल को लगातार पिछले 5 साल से पुरस्कार मिल रहा है. पिछले दो बार प्रदेश में प्रथम पुरस्कार जबकि इससे पहले एक बार संयुक्त रूप से तथा एक बार तृतीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. इस संबंध में बीएमओ डॉ, बीवी शर्मा ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम में इच्छावर अस्पताल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जल्द ही केंद्र की टीम भी विजिट कर मापदंडों को लेकर इंस्पेक्शंन करेगी यदि इसमें भी हमें सर्वाधिक अंक मिलते हैं, तो अस्पताल को लक्ष्य का प्रमाणीकरण मिल जाऐगा.
ये भी पढ़ें
Sehore News: गृह जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी, नवजातों में बढ़ा संक्रमण का खतरा
Sukma News: CRPF DG ने लिंगनपल्ली कैम्प पहुंच जवानों से की मुलाकात, घटनास्थल का भी किया मुआयना