Indore News: फ्लाईओवर सिटी बनेगी इंदौर, दौड़ेगी केबल कार, करीब 320 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी
MP News: आईडीए की बोर्ड बैठक में इंदौर को विकास की पटरी पर दौड़ाने के लिए कई फैसले लिए गए. जिसमें 320 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है. इससे सैकड़ों निवासियों को लाभ होगा.
IDA Board Meeting: इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. एक महत्वपूर्ण निर्णय में, मुख्य बाजारों की कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए महू नाका, बड़ा गणपति और मरीमाता चौराहे पर फ्लाईओवर को मंजूरी दी गई है, जिससे सैकड़ों कॉलोनियों के निवासियों को लाभ होगा. लगभग 320 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. एबीपी लाइव से बातचीत में आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि बैठक में केबल कार चलाने पर सहमति बनी और इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराने पर फैसला किया गया है. इसके लिए अब निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं.
केबल कार एक रोपवे की तरह है. इसमें लोग हवा में सफर सकेंगे और यह सार्वजनिक परिवहन का साधन भी होगा. मरीमाता चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपए, महू नाका फ्लाई ओवर के लिए 81.30 करोड़ रुपए और खजराना फ्लाईओवर को 38.50 करोड़ रुपए दिए गए हैं. बैठक में लिए गए अन्य प्रमुख निर्णयों में बाणगंगा स्थित बाणेश्वरी कुंड के पुनरुद्धार के लिए 12.3 करोड़ रुपये स्वीकृत शामिल है. बच्चों के लिए गार्डन, झूले, पाथवे, फव्वारे और ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे. इस संबंध में आईडीए ने प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया है.
शहर में कैसे काम करेगी केबल कार?
आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक शहरी परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए केबल कार चलाने का प्रस्ताव है. फिजिबिली कंसल्टेंट एजेंसी बताएगी कि शहर के किस हिस्से में केबल कार चलाई जा सकती है. एजेंसी यह भी बताएगी कि इसे किस मॉडल पर संचालित किया जाएगा. लसूड़िया मोरी, तलावली चांदा, अरंडिया, और मायाखेड़ी में एचटी/एलटी बिजली लाइनों के ट्रांसफर (2.34 करोड़ रुपये) और गांधी नगर से लवकुश जंक्शन तक क्रैश बैरियर के निर्माण के लिए 8.30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. योजना क्रमांक-134 में तुलसी नगर से वसुंधरा कॉम्प्लेक्स के सामने की सड़क के लिए बजट को प्रशासकीय मंजूरी दी गई.
वही योजना क्रमांक-78 में निम्न और कम आय वर्ग के लोगों के लिए निर्मित कोर हाउसों की लीज नवीनीकरण के संबंध में लीज डीड बनाने के संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन लेने का भी निर्णय लिया गया. आईडीए फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर कार्य प्रगति पर है. योजना क्रमांक-78 एवं योजना क्रमांक टीपीएस-8 में प्रस्तावित भूखण्ड महिला उद्यमिता विकास केन्द्र के निर्माण हेतु उपयुक्त पाया गया. टेंडर के माध्यम से कंसलटेंट नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है. इंदौर क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना तैयार करने के लिए बोर्ड ने गणतंत्र दिवस 2024 के लिए सेवा सुरभि संस्था को 6 लाख रुपये और अहिल्योत्सव-2023 के लिए श्री अहिल्योत्सव समिति को 8 लाख रुपये के भुगतान की मंजूरी दी है. वहीं रिंग रोड पर राजीव गांधी चौराहे से चोइथराम मंडी चौराहे तक एक और फ्लाईओवर प्रस्तावित है. इसके लिए व्यवहार्यता सर्वेक्षण किया जायेगा उसके बाद इस पर काम किया जायेगा. शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर 15 दिन में इसे हरी झंडी मिल गई.