New Year in Sehore:  मध्यप्रदेश का सीहोर जिला जो बेहद प्राकृतिक से चारों ओर से खूबसूरत है. इस जगह पर आपको मालवा के प्रसिद्ध दाल बाफले खाने के कई ऑप्शन के साथ-साथ घूमने की कई जगहें भी मिल जाएंगी. यहां पर खूबसूरत मंदिर, वॉटरफॉल और वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी हैं. अगर आप नए साल पर आने वाले वीकेंड पर सीहोर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आसपास की जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन जगहों पर आपको बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. आप सीहोर के करीब सलकनपुर मां बिजासन देवी धाम मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर, अमरगढ़, कालियादेव, दाने बाबा वॉटरफॉल, गिन्नौरगढ़ महल, सारू मारू की गुफाएं, नर्मदा घाट जैसी पर्यटन स्थलों को घूम सकते हैं. 


सीहोर के आसपास घूमने के जगह
भोपाल और इंदौर के बीच आता है सीहोर जिला, जो भोपाल से 35 किमी, और इंदौर से 90  किलोमीटर दूर है. लेकिन लोग सीहोर जिले की हरियाली क्षेत्र कोलारडेम, रातापानी अभ्यारण शाहगंज के घने जंगल मे हरे-भरे घास के मैदान और प्राकृतिक खूबसूरती को एंजॉय करने के लिए आते है. ये बेहतरीन जगह है. यहां पर आने वाले श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के बाद कुछ समय शांति में बिताना पसंद करते हैं. अगर आपको रातापानी अभ्यारण, कोलार डैम वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में इंटरेस्ट है तो ये जगह आपके लिए है. यहां पर प्रकृति लवर्स भी एंजॉय कर सकते हैं. आपको यहां शेर, हिरण, खरगोश, सांभर और दुर्लभ पक्षी देखने को मिलेंगें. यहां आप चंदन के पेड़ को भी देख सकते हैं.
सीहोर से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर अमरगढ़ वाटरफॉल्स है, जो बेहद खूबसूरत है. स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटकों के लिए ये फेमस पिकनिक स्पॉट है. 600 फीट ऊंचा ये वाटरफॉल भोपाल-शाहंगज रास्ते में है. शहर का ये पॉपुलर ट्रेकिंग स्पॉट भी है.


 यह भी पढ़ें: 


Kalicharan Arrest: दो दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया कालीचरण, ,सवाल पूछने पर दे रहा सिर्फ यह जवाब


Chhattisgarh News: पूरे गांव को घोषित किया जाएगा कन्टेनमेंट जोन, कोरोना की नई गाइडलाइन जारी