Corona Vaccination: मध्य प्रदेश में इन दिनों शिवराज सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन देने की योजना पर काम कर रही है. खासकर जिन्होंने सेकेंड डोज नहीं लिए हैं, उनपर फोकस कर रही है. अब इसे लेकर सरकार और सख्त हो गई है. दरअसल सरकार ने ये फैसला लिया है कि उन उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का पहला या दूसरा टीका नहीं लिया है. यानी अब कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाकर ही राशन मिलेगा.
वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएंगे, तभी मिलेगा राशन
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जारी आदेश में कहा है कि 18 साल से ज्यादा उम्र के उन उपभोक्ताओं को नजदीकी अस्पताल में वैकस्कीनेशन के लिए भेजा जाए, जिन्होंने अभी भी तक वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बार-बार बोलने के बाद भी अगर वे टीका नहीं लगवाएं तो उनका नाम, मोबाइल नंबर और पता दर्ज कर कंट्रोल संचालक स्वास्थ्य विभाग को जानकारी भेजें. उपभोक्ताओं को बताएं कि वे वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएंगे, तभी उन्हें राशन मिलेगा.
आपको बता दें कि बुधवार से मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लिए 10 नवंबर से महाभियान शुरू हो चुका है. जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं अब सरकार के नए नियम से ऐसे लोगों को अब वैक्सीनेशन कराना ही पड़ेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि हर जिले के डीएम 25 दिसंबर तक कोरोना का दूसरा डोज लगाने के लिए दिन का लक्ष्य निर्धारित करें. प्रदेश में अब 17, 24 नवंबर और एक दिसंबर को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा. 17 दिसंबर को टीकाकरण की स्थिति की जिलावार पुन: समीक्षा की जाएगी.