IIM Indore MBA: इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) के एमबीए के 12 छात्रों को भारतीय कंपनी की ओर से नौकरी के लिए 1.14 करोड़ रुपये की सालाना पैकेज देने की पेशकश की गई है. बताया गया है कि यह आईआईएम इंदौर में इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज का सबसे हाई प्रपोजल है, जो कि पिछली साल की तुलना में 65 लाख रुपये अधिक है.
100% छात्रों का प्लेसमेंट
दरअसल, इंदौर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम -आई) के 2021-23 के एमबीए बैच का 100% प्लेसमेंट हुआ है. प्रतिकूल मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में उत्पन्न हुई चुनौतियों के बावजूद यह प्लेसमेंट ड्राइव बहुत ही सफल रही. इसमें 160 से अधिक रिक्रूटर्स ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) से 568 छात्रों को ऑफर दिए.
पिछले वर्ष की तुलना में 132.6% ज्यादा सैलरी
आईआईएम के छात्रों के लिए इस मुबारक मौके पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और हमारी संस्थान की ओर से दी गई शिक्षा का परिणाम है, जिससे यह प्लेसमेंट संभव हो पाया. इस वर्ष औसत पैकेज 30.21 लाख रुपये सालाना रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 20.8% ज्यादा है.
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मीडियन पैकेज 27.20 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, जो 12.9% से बढ़ा है. सामान्य प्रबंधन डोमेन में 12 प्रतिभागियों को सबसे ज्यादा घरेलू पैकेज, 1.14 करोड़ रुपये प्रति वर्ष मिला है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 132.6% ज्यादा है. हालांकि, आईआईएम इंदौर की ओर से जारी नोट में यह नहीं बताया गया है कि इतना बड़ा ऑफर किस भारतीय कंपनी ने दी है.
औद्योगिक संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प
उन्होंने कहा कि हमारे रिक्रूटर्स की ओर से दिखाए गए इस अटूट भरोसे ने भविष्य की मांग और हमेशा विकसित होने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने की हमारी क्षमता में हमारे विश्वास को मजबूत किया है. हमारे संस्था की ओर से छात्रों को सशक्त बनाने और प्रेरित करने की क्षमता से ओत-प्रोत सामाजिक-जागरूक नेताओं और प्रबंधकों के रूप में निर्माण करके अपने औद्योगिक संबंधों को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए तत्पर हैं.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023: MP के इस जिले में कलेक्टर हो या SP, कमान संभालने से पहले लगाते हैं जालपा देवी दरबार में हाजिरी