Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में वन ईयर फुल टाइम ग्रैजुएट मैनेजमेंट (एमबीए) डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट बैच के समापन पर कैंपस भर्ती कार्यक्रम में लगातार दूसरे साल 100 फीसदी स्टूडेंट्स को जॉब मिली है.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक कार्यक्रम 2020 में शुरू किया गया था और डिजिटल क्षेत्र में भारत का एकमात्र वन ईयर फुल टाइम एमबीए सिलेबस है. इस तरह व्यापार की नई डिजिटल दुनिया में एक अनूठी पेशकश है. कैंपस भर्ती कार्यक्रम में कुल 47 कंपिनयों ने भाग लिया और छात्रों को अधिकतम 21 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज की पेशकश की गई.
पिछले साल के मुकाबले हुआ इजाफा
बयान में प्रीमियर बी स्कूल ने घोषणा की कि पिछले साल के उद्घाटन बैच की तुलना में इस साल के बैच के आकार में काफी इजाफा हुआ है. इसमें तीन से पांच साल के कार्य अनुभव वाले 26 छात्र और पांच साल से अधिक कार्य अनुभव वाले 11 छात्र शामिल हैं.
निदेशक ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर जनत शाह ने कहा , "मैं डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) में वन ईयर ग्रेजुएट एमबीए बैच को 100 प्रतिशत रखने के लिए बधाई देता हूं. बैच के आकार में ग्रोथ एंड एंप्लॉयर्स एक्सीलेंट रेस्पॉन्स डिजिटल सीखने के तेजी से बढते महत्व को दर्शाती है."
बयान में कहा गया कि स्टूडेंट्स के डिजिटल स्ट्रैटेजी, डिजिटल परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, डिजिटल अनुभव और क्लाउड जैसे अत्यधिक रिलेवेंट डोमेन में सबसे अधिक मांग वाली भूमिकाएं हासिल की हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: ड्रोन हमले से निपटने के लिए BSF को किया जा रहा है तैयार, क्लिक कर जान लें ये खास बातें