Illegal Sand Mining Case: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नर्मदापुरम के रेत माफिया खनिज अधिकारी को खुलेआम धौंस दिखा रहे हैं. नर्मदापुरम जिले में रेत का ठेका निरस्त होने के बाद भी रेत माफिया बैखोफ होकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो रेत माफिया बैतूल और हरदा जिले की रॉयल्टी पर नर्मदापुरम से रेत का उत्खनन कर रहे हैं.


रेत माफिया ने दिया अधिकारी को खुलेआम धौंस 


बुधनी में नर्मदापुरम के रास्ते आ रहे रेत से भरे डंफर को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया. ड्यूटी पर मौजूद खनिज इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी से एक युवक तेज आवाज में बात करता है. रेत माफिया गाली देकर बोला-क्या समझ रखा है. खनिज इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी भी आर पार के मूड में आ गए. दोनों के बीच जमकर बहस होती रही. रेत माफिया दादागिरी झाड़ता हुआ नजर आया. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नर्मदापुरम में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर है. मामा जी के गृह क्षेत्र में रेत माफिया का अधिकारियों के सामने तेवर देखिये. अब देखना होगा कि शिवराज सरकार अधिकारियों को धौंस देने वाले रेत माफियाओं पर क्या कार्यवाही करती है.


MP Politics: शिकारियों से संबंध को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, जानिए किसने किसपर क्या आरोप लगाए


नर्मदापुरम से उत्खनन, बैतूल, हरदा की रॉयल्टी 


नर्मदापुरम में रेत का ठेका निरस्त होने के बाद दोबारा होना है. प्रशासन की साठगांठ से माफिया बैखोफ होकर रेत निकाल रहे हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में रेत के डंफर बैतूल, हरदा की रॉयल्टी पर दौड़ रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि सीहोर में चेकिंग के दौरान रेत माफियाओं की चेकिंग से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद नर्मदापुरम के रेत माफिया बुधनी में इकट्ठा होकर सीहोर जिले के खनिज अमले पर दवाब बनाने लगे. खनिज इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी का कहना है कि बीती रात सूचना मिली थी कि होशंगाबाद से रेत के डंफर भरकर बैतूल, हरदा, बुराहनपुर की रॉयल्टी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि होशंगाबाद में रेत खदान बंद होने की वजह से चेकिंग चल रही थी. दो डंफर बैतूल रॉयल्टी की पकड़ कर थाने में खड़ी भी करवा दी थी लेकिन कुछ लोग आए और गुंडागर्दी करने लगे.


Balaghat News: अध्यात्म का रास्ता, करोड़ों की संपत्ति दान कर जैन दीक्षा लेगा सर्राफा व्यापारी का परिवार