MP Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रेत का अवैध उत्खनन जारी है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद माफिया रेत का अवैध उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे. नदी से रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. बंधौरा सरपंच पर ही रेत के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप है. रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर शिकंजा कसने उतरी पुलिस का सरपंचों ने विरोध किया.
कार्रवाई करने पर कई सरपंच चौकी प्रभारी के खिलाफ एकजुट हो गए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की. सरपंचों ने चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा की झूठी शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर विधायक तक को कर दी.
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
शिकायत पत्र में बताया गया है कि एक ही चौकी में प्रियंका मिश्रा की तैनाती को दो वर्ष से ज्यादा हो गए हैं. मामला सामने आने के बाद सरपंचों की किरकिरी हो रही है. सरपंचों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
इन सरपंचों पर दर्ज हैं मामले
इंजीनियर सुभाष शाह ग्राम प्रधान रैला के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. आईपीसी की धारा 255/23, 379,414, और मारपीट का मामला सुभाष शाह के खिलाफ है.
अजित पाण्डेय पत्नी आशा पाण्डेय करसुआ राजा ग्राम प्रधान का नाम गुंडा लिस्ट में शामिल है. आईपीसी की धारा 826/22, 456 में मामला दर्ज है.
दिलीप शाह ग्राम प्रधान चौरा के खिलाफ 2021 में रेत चोरी का मामला दर्ज किया गया था.
रमेश ग्राम प्रधान मलगा के खिलाफ आईपीसी की 18/23, 379,414 धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
नारायण दास ग्राम प्रधान सुहिरा पर आईपीसी की धारा 20/23, 379, 414 में मामला दर्ज है.
MP News: आपत्तिजनक वेब सीरीज पर अब लगेगी रोक, धार्मिक मंच से CM शिवराज ने किया एलान