MP News: असानी तूफान का भी मध्य प्रदेश की गर्मी पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. मध्य प्रदेश के एक-दो जिलों में जरूर बादल छाने की वजह से गर्मी से राहत की उम्मीद है अन्यथा अधिकांश जिलों में 43 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज होकर लू की लपटें चल रही हैं. विशेषज्ञों की मानें तो खरगोन और बालाघाट में ही असानी तूफान का आंशिक असर देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि प्रदेश में तपन का यह दौर अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा.


क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ


मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार गुप्त के मुताबिक मध्य प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम दिखाई दे रही है. जैसा कि पहले ही मौसम विशेषज्ञों ने दावा किया था कि 7 मई से बादल छटना शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद धीरे-धीरे गर्मी लगातार बढ़ती चली जाएगी. मध्य प्रदेश में 8 मई से ही मौसम में गर्माहट बढ़ने लग गई थी. 10 मई को तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया, इनमें ग्वालियर, मुरैना आदि जिले प्रमुख रूप से शामिल हैं. इनके अलावा राजगढ़, नौगांवा, रतलाम जैसे जिलों में तो तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका है. 


किस शहर में कितना हो सकता है तापमान


मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है, जबकि अधिकतम तापमान 46 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है. डॉक्टर गुप्त के मुताबिक असानी तूफान का भी मध्य प्रदेश की गर्मी पर अधिक असर नहीं पड़ने वाला है. यदि मध्य प्रदेश के बालाघाट और खरगोन जिले को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी जिलों में गर्मी का असर यथावत देखने को मिलेगा. खरगोन और बालाघाट में भी असानी तूफान का आंशिक असर देखने को मिल सकता है. डॉक्टर गुप्त के मुताबिक अभी आने वाले कुछ और दिन तक मध्य प्रदेश में तपन के साथ लू का प्रकोप जारी रहेगा. 


यह भी पढ़ें


MP News: ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवराज ने टाली विदेश यात्रा, जानिए क्या करने जाने वाले थे अमेरिका-ब्रिटेन


MP News: मध्य प्रदेश में अब तीसरे बच्चे के लिए भी मिलेगा प्रसव अवकाश, हाई कोर्ट ने दिया आदेश