Guna News: IRS ने घर पर हमले के बाद दर्ज करवाई FIR, दिग्विजय सिंह बोले- ये कानून व्यवस्था के लिए शर्मनाक
Guna News: दिग्विजय सिंह ने कमिश्नर के घर पर हुए हमले को लेकर ट्वीट कर लिखा कि "प्रद्युमन सिंह मीना IRS हमारे क्षेत्र के पहले All India Service के UPSC द्वारा चयनित अधिकारी हैं. हमें उन पर गर्व है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा के पति और पूर्व आईपीएस अधिकारी रघुवीर मीणा और दिल्ली में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर (आयकर) प्रद्युम्न मीना की पत्नी प्रियंका मीना के बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी. वहीं इसके कुछ घंटे बाद शुक्रवार की रात करीब 12 आरोपियों ने बीनागंज के पास पेंची में प्रद्युम्न मीना के घर पर हमला कर दिया. वे उस समय घर पर ही थे. हमले में प्रद्युम्न मीना को चोटें आई हैं. प्रद्युम्न मीना पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है.
आरोपी सुबह भी प्रद्युम्न के घर पहुंचे
इसके साथ ही हमला करने वाले आरोपियों ने प्रद्युम्न मीना के घर में तोड़फोड़ भी की है. आरोपी सुबह भी प्रद्युम्न के घर पर पहुंच गए. अब इस मामले ने राजनीतिक रुप ले लिया है. दरअसल प्रियंका मीना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी जसमें उन्होंने रघुवीर मीणा पर आरोप लगाया था कि "उन्होंने उनके एक समर्थक को धमकाया. धमकी देना है तो मुझे दो. राजनीति करना चाहते हैं तो करो. क्योंकि गुंडई अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है."
वहीं प्रियंका मीना का जवाब देते हुए रघुवीर मीना ने लिखा कि "देवीजी आप कौन हैं, आपने मुझे व्यक्तिगत रूप से गुंडा लिखा है. भारत के राष्ट्रपति ने मुझे वीरता पदक से सम्मानित किया है.
SP से जांच कर SIT गठित करने की मांग- दिग्विजय
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी प्रद्युम्न मीना के घर पर हुए हमले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि "प्रद्युमन सिंह मीना IRS हमारे क्षेत्र के पहले All India Service के UPSC द्वारा चयनित अधिकारी हैं. हमें उन पर गर्व है. कल रात उनके निवास ग्राम पेंची थाना चांचौड़ा ज़िला गुना पर जान लेवा हमला हुआ. यह हमारी क़ानून व्यवस्था के लिए शर्म की बात है. मैंने गुना SP साहब से इसकी जांच करने के लिए SIT गठित करने की मांग की है."
प्रद्युमन सिंह मीना IRS हमारे क्षेत्र के पहले All India Service के UPSC द्वारा चयनित अधिकारी हैं। हमें उन पर गर्व है। कल रात उनके निवास ग्राम पेंची थाना चॉंचौड़ा ज़िला गुना पर जान लेवा हमला हुआ। यह हमारी क़ानून व्यवस्था के लिए शर्म की बात है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 30, 2022
1/n @ADGSELDGPMP3 @CMMadhyaPradesh
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीज बढ़ा रहे हैं, कोविड-19 के चौथे लहर की आशंका