MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी. इसके बावजूद शहर में अपराध कम नहीं दिख रहे हैं. यहां पर सोमवार को एक हत्या का मामला सामने आया है. जिसमे एक युवक की चार युवकों द्वारा जमकर पिटाई की गई और फिर उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने युवक का शव थाने में रखकर जमंकर हंगामा किया. 


दरअसल 13 तारीख को गांधीनगर क्षेत्र के ही 4 युवकों द्वारा घनश्याम मौर्य के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद परिजनो द्वारा उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए थे. डॉक्टर ने भी घनश्याम को इलाज के बाद छुट्टी दे दी थी लेकिन रविवार रात अचानक धनश्याम की मौत हो गई. जिससे अक्रोशित परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए. मृतक का शव कार में रखकर जमकर हंगामा शुरू करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात की गई. वहीं मामला बिगड़ता देख आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


इधर घटना की जानकारी देते हुए परिजन रवि मोरी ने बताया कि गांधीनगर के जंबूरी हप्सी गांव में घनश्याम नामक व्यक्ति का क्षेत्र के 4 लोगों से विवाद हो गया था. इस विवाद में आशीष, सुनील, रवि, अनिल कायत व अन्य लोगों द्वारा मृतक घनश्याम मौर्य को जमकर पिटा गया था. जिससे घनश्याम बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था. जिसे उपचार के बाद वापस घर भी भेज दिया गया था लेकिन अचानक घनश्याम की मौत हो गई. 


परिजनों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में आरोपी परिवार के अवैध शराब का कारोबार है और उसी का विरोध करने पर घनश्याम मौर्य के साथ मारपीट की गई थी. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई है जिसके कारण उनकी मौत हुई है. वहीं मौके पर पहुंचे डीसीपी अमित तोलानी एडिशनल, डीसीपी जयवीर सिंह भदोरिया और थाना प्रभारी आर एल भास्कर द्वारा परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया. 


पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया


वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया की घनश्याम मौर्य और आरोपियों का गांव की धर्मशाला के उपयोग को लेकर विवाद हुआ था. यह मामला इतन बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में घनश्याम मौर्य घायल हुए थे. जिन्हें मेडिकल के बाद उपचार कर घर भेज दिया गया था. वहीं आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है.


Omkareshwar: ओंकारेश्वर में स्थापित होगी आदि शंकराचार्य की 104 फीट ऊंची प्रतिमा, अष्टधातु से बनेगी