Indore Municipal Elections: बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर शहर में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. पार्टी के सभी  दिग्गज नेताओं ने अंतिम दौर के चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  6 जुलाई को होने वाले मतदान के साथ महापौर सहित 85 वार्ड पार्षदों की किस्मत मतदान पेटिका में बंद हो जाएगी, जिसके बाद 16 जुलाई को मतगणना के बाद निगम के महापौर और पार्षदों का फैसला होगा.



रविवार को इंदौर में आयोजित हुई बीजेपी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि इंदौर गलत हाथों में न चला जाए में इसके लिए लगातार चिंतित रहता हूं, क्योंकि इंदौर को टेंपो से मेट्रो तक बीजेपी लाई है. मीडिया के इस सवाल पर कि कांग्रेस प्रत्याशी संजयु शुक्ला ने अपने घोषणापत्र में इंदौर में पांच ओवर ब्रिज खुद के पैसों से बनवाने की बात कही है. विजयवर्जीय ने कहा कि इस तरह की बचकानी बातें नहीं करनी चाहिए. मैं  उसका जवाब दूंगा तो उसका महत्व बढ़ेगा ऐसा राजनीतिक में नहीं होता वह अपने ट्राले ही बंद कर दें तो इंदौर का ट्रैफिक दुरुस्त हो जाएगा.


इंदौर को बनाना है नंबर वन सिटी
बीजेपी नेता ने कहा कि इंदौर भारत में नंबर वन है लेकिन इसे दुनिया में नंबर वन कैसे बनाया जाए इस दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इंदौर में मेट्रो के बाद केबल कार का भी प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं न्यूयॉर्क गया था तो वहां केबल कार का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि इसमें आदमी मेट्रो की तुलना में 10% कम खर्च पर सफर कर सकता है. कैलश विजयवर्गीय ने कहा कि 25 साल बाद पूरब से पश्चिम में जाना होगा तो आपको ट्रैफिक का सामना नहीं करते हुए केबल कार के माध्यम से जा सकते हैं. हम ऐसा इंदौर को बनाना चाहते हैं कि लोग यह कहें कि हम इंदौर के शहर जैसा अपना शहर बनाना चाहते हैं. इंदौर को मेट्रो शहर और गांव की खुशबू दोनों मिले ताकि लोग इसको लेकर यह कहें कि ये मेरा सराफा यह मेरा इंदौर है.


मदरसों में पढ़ाई जाए आधुनिक शिक्षा


वहीं, मदरसों में हो रही पढ़ाई को लेकर पूछे गए सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की यह बहुत व्यापक विषय है. इस पर सरकार और समाज  दोनों का विचार करना चाहिए. समाज का बहुत बड़ा आरोप है कि मदरसों में शिक्षा नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि मदरसों में कुरआन पढ़ाना ठीक है लेकिन वहां आधुनिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए ताकि बच्चे इंजीनियर-डॉक्टर बन सकें. इसका प्रयोग असम, उत्तर प्रदेश में भी चालू हो गया है अन्य राज्य इसे लागू करेंगे और हमारी अपील है कि समाज सरकार के साथ मिलकर प्रतिवादी लोगों का विरोध करे.


इंदौर पर चार बार से बीजेपी का राज


बता दें कि इंदौर नगर निगम में लगातार 4 बार बीजेपी का कब्जा रहा है लेकिन इस बार अपनी पकड़ को ढीला पड़ता देख चुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है. निगम से बीजेपी की जमीन खिसकती देख पार्टी ने सीएम शिवराज को भी धरातल उतार दिया है. शिवराज लगातार प्रदेश भर में रोड शो कर रहे हैं और लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Nikay Chunav 2022: खंडवा में कमलनाथ ने बोला ओवैसी पर बड़ा हमला, कहा- 42 साल से जीत रहा हूं, आप जीतेंगे नहीं लेकिन...


MP Urban Body Election: इंदौर में बागी कांग्रेसियों पर पार्टी का कड़ा एक्शन, 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता