मध्य प्रदेश: जबलपुर के रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई,जब वहां ठहरे एक रूसी नागरिक ने आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए सैंपल देने से मना कर दिया. इस रूसी पर्यटक के दिल्ली से जबलपुर आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली थी. बाद में दो घंटे की मान मनौव्वल के बाद उसने सैंपल दिया.
दिल्ली से आन वाले यात्रियों का किया जा रहा RT-PCR टेस्ट
वहीं जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में नोडल अधिकारी डॉ शुभम अवस्थी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिलने के बाद सभी शहरों में दिल्ली से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. रूस से आया एंड्रयूज नामक पर्यटक पहले दिल्ली पहुंचा था और फिर जबलपुर आया. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला भी एक्शन मोड में आ गया और सीधे होटल पहुंच गया जहां विदेशी पर्यटक का सैंपल लेने की कोशिश की गई. इस दौरान विदेशी पर्यटक ने कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंत बढ़ गई.
रूसी नागरिक ने 2 घंटे की मान मनौवल के बाद कराया टेस्ट
दरअसल बताया जा रहा है कि एंड्रयूज ने पहले ही कोरोना टेस्ट करवा लिया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और वह दोबारा टेस्ट कराने के लिए तैयार नहीं था. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी समझाने के बाद वह एक बार फिर टेस्ट कराने के लिए तैयार हो गया. लेकिन इस मान मनौवल में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.
रूसी नागरिक को रिपोर्ट आने तक होटल में क्वारंटाइन रहने की निर्देश
बहरहाल जबलपुर के स्वास्थ्य अमले ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने तक उसे होटल में ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ अवस्थी का कहना है कि एंड्रयूज को समझाने में भाषा की दिक्कत हो रही थी, इसलिए समय लगा हालांकि उन्होंने सैंपल दे दिया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच चले मुक्के, थाने तक पहुंचा मामला