Chhath Puja 2022: ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करने वाले सावधान! हो सकती है कार्रवाई
MP News: छठ महापर्व को देखते हुए जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ बढ़ी है. इसे देखते हुए सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. विशेष एहतियात बरती जा रही है.
![Chhath Puja 2022: ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करने वाले सावधान! हो सकती है कार्रवाई in Jabalpur Railway Station Alert on Chhath Puja and Surveillance Through CCTV Cameras ANN Chhath Puja 2022: ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करने वाले सावधान! हो सकती है कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/a836dddddb2d7ab5bd7a5fb52804e6ec1666875593740129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja: छठ महापर्व पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर अचानक सतर्कता बढ़ा दी गई है. यात्रियों के अलावा बिना प्लेटफॉर्म टिकट वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. रेल प्रशासन ने यह अलर्ट छठ पर्व को देखते हुए जारी किया है. छठ पर्व पर स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है. इस भीड़ का फायदा उठाकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दिया जा सके, इसके लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है.
डीसीएम देवेश सोनी के मुताबिक छठ पूजा के लिए बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को इस महापर्व पर यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. सीनियर डीसीएम विश्व रंजन के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा से लेकर स्टेशन पर खान-पान की गुणवत्ता पर जोर दिया जा रहा है. किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बोगी के पायदान पर न बैठें
बताया जाता है कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों को अलर्ट तो किया गया है. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि डिब्बों के पायदान पर बैठकर यात्रा करने वालों को समझाइश देकर अंदर बैठने कहा जाए. इसके बाद भी न मानने वाले यात्रियों पर कार्रवाई भी की जाए. विश्वरंजन ने बताया कि भीड़ की स्थिति को देखते हुए व यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बिहार, यूपी व झारखंड जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने व स्पेशल यात्री गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि कोई भी यात्री ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर न करे.
सीसीटीवी कैमरों से नजर
स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने सुरक्षा बलों को भी निगरानी रखने निर्देश दिए गए हैं.
खान-पान स्टालों की हो रही जांच
सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशनों पर 194 खान-पान स्टालों पर खाद्य सामग्री गुणवत्ता व उसके माप एवं दर को लेकर जांच की जा रही है. इसके साथ ही स्टालों पर जनता थाली, दूध, फ्रूट जूस, पेयजल व स्वच्छता को लेकर वाणिज्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है.
Viral Video: खरगोन में फसल चोरी की शंका में युवक को खंभे से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)