Jaipur Blast Conspiracy: जयपुर में धमाके की साजिश रचने वाले आतंकी संगठन अल सुफा से जुड़े 35 लोग अभी भी पुलिस की संदिग्ध सूची में शामिल हैं.  इस पूरे मामले में राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) एटीएस (ATS) लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. राजस्थान पुलिस ने पिछले दिनों रतलाम (Ratlam) के रहने वाले जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला नाम के आतंकियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, कार, टाइमर और अन्य सामान जब्त किए गए थे. इस मामले में रतलाम पुलिस के सहयोग से अमीन, इमरान और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था. अभी तक इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि कुछ और लोगों की पुलिस को तलाश है. 


35 लोगों को चिन्हित किया गया
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों से जुड़े 35 लोगों को चिन्हित किया है. अभी उनकी भूमिका की जांच बाकी है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस की संदिग्ध सूची में शामिल लोगों की भूमिका सामने आने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि वो साजिश में शामिल थे या नहीं. पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आखिरी खुलासा होना बाकी है, इसके लिए कुछ लोगों की तलाश है. जैसे ही संदिग्ध लोग पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे वैसे ही पूरे घटनाक्रम में सबकी भूमिका स्पष्ट हो जाएगी.


Orchha News: रामनवमी पर बुंदेलखंड के ओरछा में होगा भव्य दीपोत्सव, 5 लाख दीपों से जगमगाएगी नगरी


2017 से कोई भी गतिविधि नहीं दिखी
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक साल 2012 के आसपास अल सुफा संगठन सक्रिय हुआ था, जिसने रतलाम क्षेत्र में अपने 40 से ज्यादा सदस्य बनाए थे. इसके बाद 2017 तक इनके जरिए छोटे-मोटे कार्यक्रम जरूर आयोजित किए गए मगर 2017 के बाद से अभी तक कोई भी गतिविधि देखने को नहीं मिली. उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व में भी रतलाम जिले में अलसुबह संगठन का नाम किसी भी देश विरोधी घटना में सामने नहीं आया था. 


आतंकियों के मददगारों को किया जाएगा नेस्तनाबूद
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश और राजस्थान एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि आतंकियों को ही नहीं बल्कि उनके मददगारों को भी नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: 


मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए अब बनेगा एमपी पुलिस चयन बोर्ड, व्यापम से छिन सकती है जिम्मेदारी, जानें पूरी खबर