मध्य प्रदेश में एक जहरीले सांप (Snake) के डंसने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं परिजन मध्य प्रदेश के अशोक नगर (Ashok Nagar) में जिला अस्पताल के सामने एक तांत्रिक से महिला को जीवित कराने के लिए झाड़-फूंक (Exorcism) कराते रहे. वहां पर मौजूद लोगों की मानें तो तांत्रिक ने दो घंटे तक जिला अस्पताल के सामंने झाड़-फूंक की. हालांकि बाद में पुलिस ने महिला के परिवार को पोस्टमार्टम की अनमुति देने की सलाह दी लेकिन वह नहीं माने.
परिवार के सदस्यों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
इस पूरी घटना को लेकर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ देवेश भार्गव ने कहा कि मामोन गांव की रहने वाली बैजंती आदिवासी को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया. इसके बाद उसके परिवार के सदस्य उसे जिला अस्पताल ले आए. हालांकि इलाज के दौरान महिला को नहीं बचाया जा सका. वहीं उसके परिवार ने इसके बाद एक तांत्रिक को बुलाया और अस्पताल के सामने ही कुछ अनुष्ठान किया. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और परिवार के सदस्यों को भी पोस्टमार्टम की अनुमति देने की सलाह दी गई. हालांकि परिवार के सदस्य नहीं माने और शव को घर ले गए.
घायल पशुओं का इलाज कर रही है पशु सेवा समिति
बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि लोग सांप के डसने पर अस्पताल ने ले जाकर झाड़ृ-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. हालांकि इस दौरान मरीज के शरीर में सांप का जहर तेजी से फैलता जाता है और यह उसके लिए खतरा साबित होता है. वहीं इस समय मध्य प्रदेश के सागर में युवाओं की एक पशु सेवा समिति घायल पशुओं का इलाज कर रही है. यह समिति सड़कों पर घायल अवस्था में नजर आने वाले आवारा गाय, सांड और कुत्तों का इलाज करती है.
Indore: इंदौर के गरबा पंडाल में सरेआम चाकूबाजी, CCTV में कैद हुई घटना, पुरानी रंजिश वजह