MP News: प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में गर्मी से बेहाल हुए मरीज, आईसीयू में नहीं चल रहे हैं एसी और कूलर
Indore News: प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल महाराजा यशवन्त राव हॉस्पिटल में गर्मी के मौसम में ICU का हाल बेहाल है जहां गंभीर मरीजो के लिए लगाए गए AC लम्बे समय से बंद पड़े हुए है.
![MP News: प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में गर्मी से बेहाल हुए मरीज, आईसीयू में नहीं चल रहे हैं एसी और कूलर In the largest hospital of the state, patients suffering from heat AC and cooler are not running in ICU ANN MP News: प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में गर्मी से बेहाल हुए मरीज, आईसीयू में नहीं चल रहे हैं एसी और कूलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/5d95f99b4f8a34098533268d6c098aa4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल महाराजा यशवन्त राव हॉस्पिटल जो कि अपनी चिकित्सा के साथ साथ लापरवाही के लिये भी जाना जाता है. कई बार बड़ी लापरवाही सामने आ चुकी है. लेकिन इस बार गर्मी के मौसम में एम.वाय के ICU के हाल बेहाल है जहां गंभीर मरीजो के लिए लगाए गए AC लम्बे समय से बंद पड़े हुए है.
अस्पताल पर लग रहे है गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवाय में ICU के नाम पर लोगों के साथ धोखा हो रहा है. जहां गंभीर मरीजों के इलाज के दौरान वार्ड में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जेसी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. तो वही गर्मी के इस दौर में AC या कूलर, पंखे की व्यवस्था भी इस वार्ड में मरीजों के परिजनों को अपने खर्च से करानी पड़ रही है. ऐसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित शख्स ने इंदौर के महाराजा यसवंत राव अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं मिलने वाली लू से राहत, तापमान पहुंचा 43 डिग्री के पार
भगवान भरोसे चल रहा है इलाज
इंदौर के सुगंधा नगर के रहने वाले युसूफ खान ने मंगलवार को बताया कि उनकी मरीज फेमिदा बी को सड़क हादसे में घायल अवस्था में एम.वाय में भर्ती किया गया था. जहां सिर में अत्यधिक चोंट लगने से डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया था. जहां 30 मार्च से मरीज का ICU में इलाज जारी है. पीड़ित ने बताया कि यहां के ICU का आलम यह है कि वार्ड में ऑक्सीजन की पाइप लाइन खराब अवस्था में है. तो वही 35 डिग्री से अधिक की गर्मी के मौसम में ICU में कूलर, पंखे और ऐसी की कोई व्यवस्था नहीं है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों के परिजनों को कूलर पंखे अपनी जेब से पैसे खर्च करके लगाने पड़ रहे हैं. जो मरीज आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उनका तो इलाज यहां भगवान भरोसे ही चल रहा है.
सीएम हेल्पलाइन नंबर पर किया गया है शिकायत
पीड़ित ने मीडिया को कहा कि एम.वाय अस्पताल में करीब आधा दर्जन से अधिक मरीज के साथ आईसीयू में भर्ती है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन 181, स्वास्थ्य मंत्रालय, इंदौर जिला प्रशासन, सीएमएचओ सहित तमाम संबंधित विभागों में कर चुके हैं. वहीं अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर पीएस ठाकुर को भी पीड़ित ने तकलीफ बताई लेकिन वहां से किसी तरह संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिल रहा है. पीड़ित ने शिवराज सरकार से गुहार लाई है कि अस्पताल में हो रही तकलीफों पर ध्यान दें और जल्द ही समस्या का निराकरण करवाया जाए.
लापरवाही के बाद भी नहीं दिया जा रहा है ध्यान
वही एम.वाय के सहायक अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने मामले में कहा कि एम.वाई में कूलर पंखे सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं पर्याप्त है. कुछ समय के लिए ICU वार्ड के AC में कुछ खराबी आई थी जिसका कार्य चल रहा है यदि फिर भी शिकायत आई तो उसे दिखा लिया जाएगा.बता दे कि एम वाय हॉस्पिटल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बड़ी लापरवाही सामने आ चुकी है इन लापरवाहियों के कारण कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं लेकिन इन सबके बावजूद इसके प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)