Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को फजीहत का सामना करना पड़ा. मंत्री की प्रेस वार्ता के दौरान पूजा शिवी लॉन में उस समय फजीहत हो गई जब मंत्री के विकास कार्य गिनाने के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, इसके बाद तत्काल पत्रकार वार्ता में मौजूद पत्रकार और भाजपा नेताओं ने मोबाईल की टार्च जलाकर रौशनी की तब प्रभारी मंत्री अपनी बात पूरी कर पाए.
ऐन वक्त पर बंद हुई बिजली
दरअसल शनिवार को प्रभारी मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे। वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को पत्रकार वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान बिजली गुल होने से फजीहत हो गई. दरअसल प्रभारी मंत्री पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए यह कह रहे थे कि कमलनाथ ने कोई विकास कार्य नहीं किया, और भाजपा विकास कार्य कर रही है, इसी दौरान बिजली गुल हो गई थी.
कंगना के बयान पर बोले
अभिनेत्री कंगना रानावत के देश की आजादी पर दिए गए बयान पर मंत्री ने कहा आजादी के अलग अलग मायने होते हैं. हालांकि उन्होंने इस बयान पर गोलमोल जबाव देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं अन्य मुददों पर भी कमल पटेल ने अपनी बात रखी और विकास कार्यो को लेकर सरकार की नीतियों को गिनाया.
ये भी पढ़ें
क्या बदल जाएगा आजमगढ़ का नाम? अखिलेश यादव के गढ़ में CM योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत
Ujjain News: उज्जैन में ड्रग्स के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की स्मैक बरामद