(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उज्जैन में इस दिन से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड का टीकाकरण, जानिए कितने बच्चों को लगना है टीका
Ujjain News : कलेक्टर आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी,जिला टीकाकरण अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी को समन्वय कर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं.
उज्जैन: जिले में 23 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड का टीका लगाने का काम शुरू होगा. टीकाकरण को लेकर उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली.इस बैठक में टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए.इसके अलावा टीकाकरण सुविधाजनक और जन जागरूकता के साथ हो,इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
उज्जैन के कलेक्टर ने क्या आदेश दिए हैं
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 15 मार्च 2010 के पूर्व जन्मे बच्चे टीका लगवाने के लिए पात्र हैं. जिले में कुल 78 हजार 310 बच्चों को टीका लगाया जाना है.बच्चों को कोबावेक्स नामक वेक्सीन लगाई जाएगी.पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा.टीका लगाने के लिए ऑनलाइन,ऑफलाइन और ऑनसाइट वेक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन होगा.
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी,जिला टीकाकरण अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी को समन्वय कर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं.कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 12 से 14 साल के स्कूली बच्चों की सूची बनाने और जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनकी जानकारी एकत्रित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूची तैयार करने को कहा है.
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर केसी परमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं.
उज्जैन संभाग में कोविड शून्य के आसपास
पिछले एक पखवाड़े में उज्जैन संभाग में कोरोना के आंकड़े में काफी गिरावट आई है.अभी उज्जैन संभाग में कोरोना के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं. अधिकांश जिलों में शून्य का आंकड़ा सामने आ रहा है.मंदसौर, रतलाम, नीमच,शाजापुर,आगर,देवास,उज्जैन में कभी कभार ही पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं,जबकि पूर्व में पॉजिटिव मरीजों को लगातार अस्पताल से छुट्टियां मिल रही हैं.