Madhya Pradesh News: सरेराह महिला की चेन खींचकर भागा बदमाश, पुलिस कर रही तलाश
जबलपुर में सरेराह एक बदमाश महिला की सोने की चेन खींचकर भाग गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और बदमाश की तलाश में जुटी है. महिला ने एफआईआर दर्ज कराया था.
Madhya Pradesh News: जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र में सरेराह बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना सामने आई है. देर रात अनामिका पाठक नामक महिला अपनी सास मंजुला पाठक के साथ रसल चौक स्थित रेस्टॉरेंट में डिनर के लिए जा रही थीं, तभी पीछे से एक लड़का आया. उसने मंजुला पाठक के गले से सोने की चेन खींच ली और दौड़कर भाग गया. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक लुटेरा मौके से भाग चुका था.
बदमाश की तलाश की जा रही
लूट की घटना के बाद पीड़ित सास-बहू ने ओमती थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन लुटेरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बहरहाल पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है और लूट करने वाले बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
चेन की कीमत कितनी थी
पुलिस के मुताबिक यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है. दोनों सास-बहू डिनर के लिए बराट रोड़ तरफ से पैदल होटल अरिहंत पैलेस आ रहीं थी. यह रोड रात के समय थोड़ा सूना हो जाता है. इसी का फायदा उठाकर लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार महिला की सोने की चेन की कीमत लगभग 30 हजार रुपये थी.
बढ़ रहीं लूट की घटनाएं
पुलिस डिजिटल सर्विलांस के साथ मुखबिरी तंत्र के माध्यम से आरोपी लुटेरे को खोजने का दावा कर रही है. गौरतलब है कि शहर में चोरी, लूट और अन्य वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिसके कारण आमजन दहशत में हैं, हालांकि कई वारदातों में अपराधी पकड़े भी गए हैं लेकिन बावजूद इसके अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है.