एक्सप्लोरर
Advertisement
MP: बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, एक साथ 40 ठिकानों पर पहुंची आयकर विभाग की टीम
बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है. इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग की छापामार दलों ने सर्चिंग शुरू की.
MP News: बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है. इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग की छापामार दलों ने सर्चिंग शुरू की. इनकम टैक्स की टीम रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी हुई गाड़ी से पहुंची. सभी गाड़ियों में इंदौर का नंबर लगा हुआ है.
राजधानी भोपाल में आज सुबह छह बजे आयकर टीम ने छापेमारी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई आयकर विभाग ने बंसल ग्रुप के ठिकानों पर की गई है. शुक्रवार सुबह छह बजे विभाग की टीम बंसल ग्रुप के सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां पहुंची. आयकर टीम ने एक साथ ग्रुप के भोपाल, मंडीदीप और महू में छापेमारी की है. बता दें कि बंसल ग्रुप ने ही राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का काम किया है.
बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने एक साथ बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. इसमें खासबात यह रही कि जिन गाडिय़ों से आयकर विभाग की टीम बंसल ग्रुप के ठिकानों पर पहुंची, उन सभी गाडिय़ों को रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगे हुए थे. जबकि यह सभी गाडिय़ां इंदौर पासिंग नंबर की थी. टीम द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामलों में जांच पड़ताल की जा रही है. टीम को आय से अधिक संपत्ति मामले में अहम दस्तावेज हाथ लगने की जानकारी है.
भोपाल के बड़े प्रोजेक्ट कर रहा ग्रुप
बता दें कि बंसल ग्रुप राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट करता है. भोपाल वल्र्ड क्लास स्टेशन रानी कमलापति भी बंसल ग्रुप द्वारा ही बनाया गया है. यह स्टेशन आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी अपनी भव्यता और ख्याति के लिए पहचाना जाने लगा है. इसके अलावा भी राजधानी भोपाल में ग्रुप द्वारा और बड़े-बड़े काम किए जा रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion