MP IT Raid: एमपी में आयकर विभाग ने कई जगहों पर मारा छापा, करोड़ों की काली कमाई का उजागर
MP IT Raid News: एमपी में आयकर विभाग ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने करोड़ों की काली कमाई को उजागर किया है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से वय्पारियों में हड़कंप मच गया है.
![MP IT Raid: एमपी में आयकर विभाग ने कई जगहों पर मारा छापा, करोड़ों की काली कमाई का उजागर Income Tax Department raided Many places in Mp crores of black money exposed ann MP IT Raid: एमपी में आयकर विभाग ने कई जगहों पर मारा छापा, करोड़ों की काली कमाई का उजागर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/ab4ad990061109775dcceb8dad5158d81733045591042211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP IT Raid Latest News: आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की काली कमाई का पता लगा लिया है. हालांकि विभाग की ओर से अभी औपचारिक खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, छापे की कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम लगातार जुटी हुई है.
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर, पेट्रोल पंप व्यवसाय सहित अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. इसी तरह टीम के 25 अधिकारियों ने 12 स्थान पर छापे मारे हैं. इनमें मनावर के अलावा इंदौर जिला शामिल है.
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कालानी नगर इंदौर में रहने वाले कारोबारी सुरेश मेहता के घर भी आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है. इसके अलावा मनावर के बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आरसी जैन के यहां भी कार्रवाई हुई है. इसी प्रकार पेट्रोल पंप व्यापारी गोलू पहाड़िया, प्रॉपर्टी ब्रोकर जहीर शेख, पंकज, बब्बू टेलर, राजेश शर्मा, अमित मिश्रा के यहां भी आयकर विभाग की टीम छापा मार करवाई घर जांच कर रही है.
राजगढ़ में सर्राफा व्यापारियों के यहां पहुंची टीम
गुरुवार को धार जिले के राजगढ़ में चार सर्राफा व्यापारी के यहां भी आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. आयकर विभाग के छापे के बाद से ही व्यापारियों का संपर्क लोगों से टूट गया है. उनके मोबाइल भी बंद हो गए हैं.
कई व्यापारियों ने किया सरेंडर
आयकर विभाग के सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि कई व्यापारियों ने छापा मार कार्रवाई के दौरान आय से अधिक संपत्ति को सरेंडर कर दिया है. इस मामले में विभाग की ओर से औपचारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
सीमांकन के लिए मांगे थे 50 हजार की रिश्वत, रतलाम में 40 हजार लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)