Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यवसायिक राजधानी इंदौर (Indore ) में हाल ही में शुरू हुए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) के पार्टनर बालचंद मेहता (BCM) ग्रुप की फर्म पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. देश की अलग-अलग 40 स्थानों पर आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की है. आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी ग्राहक बनकर रियल एस्टेट के क्षेत्र में कार्य करने वाली बीसीएम के प्रोजेक्ट पर गए थे. इसके बाद आयकर चोरी का खुलासा हुआ.


आमतौर पर यह देखने में आता है कि बाजार मूल्य और सरकारी गाइडलाइन में काफी अंतर होता है. इसी का फायदा उठाकर रियल एस्टेट कारोबारी करोड़ों रुपए की कमाई कर लेते हैं. इसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी इंदौर की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल पीसीएम ग्रुप के प्रोजेक्ट पर पहुंचे थे. जब उन्होंने कागज पर पाया कि गड़बड़ी चल रही है. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्रवाई की.


कई स्थानों पर मारे गए 
यही नहीं इंदौर, मुंबई, बेंगलुरु सहित कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं. इस दौरान आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि बड़ी गड़बड़ियां पाई गई है. बीसीएम पिछले कई दशक से इंदौर में बड़े प्रोजेक्ट बनाकर बाजार में पैर जमा चुकी है. इस फर्म के डायरेक्टरों में मेहता परिवार के राजेश मेहता, अरुण मेहता सहित कई लोग शामिल हैं.


गाइडलाइन और बाजार मूल्य में 3 गुना का आया फर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब गोपनीय तरीके से पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि  फर्म के बाजार मूल्य और सरकारी गाइडलाइन में 3 गुना का फर्क है. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी खुद खरीदार बनकर पहुंचे. उन्होंने जब बीसीएम ग्रुप के लोगों से बातचीत की तो इस बात की पुष्टि हो गई कि बाजार मूल्य और सरकारी गाइडलाइन का फर्क कंपनी की जेब में जा रहा है. इसके अलावा गेन टैक्स को लेकर भी गड़बड़ी पाई गई है. अभी आयकर चोरी के बारे में आंकड़े का पता नहीं चला है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गड़बड़ी करोड़ों में निकल सकती है.


Madhya Pradesh में बिक रहा पाकिस्तान का नमक, विक्रेता बता रहे सेहत के लिए फायदेमंद