MP News: मध्य प्रदेश में सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते कुछ दिनों से टमाटर के दामों में काफी उछाल आया है. टमाटर के दाम बढ़ने से किचन का बजट भी गड़बड़ा सा जाता है. खासकर महिलाओं को किचन का बजट मेंटेंन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. इंदौर में टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. पिछले दिनों 70 रूपए किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 150 रुपए किलो तक पहुंच गया है.
सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों को अब सब्जियां खरीदने से पहले सोच-विचार करना पड़ रहा है. क्योंकि इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो जुलाई की शुरुआत तक अच्छी बारिश हो जाती है तो समस्या को कम किया जा सकता है. इससे सब्जियों की कीमत भी घट सकती है.
इन सब्जियों के भी बढ़े दाम
बारिश का मौसम आते ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. इसकी शुरुआत टमाटर से हुई. पहले 40 से 50 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 से 150 रुपए तक पहुंच गया है. इसी तरह प्याज 40 से 50 रुपए किलो, हरा धनिया 100 रुपए किलो, भिंडी-करेला 50 रुपए किलो, मेथी 80 रुपए किलो, आलू 30 से 40 रुपए किलो हरी मिर्ची 150 रुपए किलो हो गई है. इसके अलावा गोभी, पत्ता गोभी सहित अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं.
टमाटर की फसल हुई प्रभावित
चोइथराम सब्जी मंडी के थोक व्यापारी सुभाष वर्मा का कहना है कि महाराष्ट्र से इंदौर आने वाला टमाटर कम आने से भाव बढ़े हैं. पहले धूप और फिर बारिश की वजह से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है. वहीं अब झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भाव बढ़ रहे हैं. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगस्त में नई फसल आने के बाद ही टमाटर के दामों में राहत मिलेगी. सब्जी व्यापारियों के अनुसार बारिश के दिनों में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के दामों में और भी उछाल आएगा.
यह भी पढ़ें: उज्जैन, इंदौर और देवास का वास्तु के हिसाब से होगा विकास, CM मोहन किया ये एलान