ICC Cricket World Cup 2023 Final: विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना का दौर जारी है. उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में पंडित और पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना की गई, जबकि उज्जैन के ही बगलामुखी मंदिर (Maa Baglamukhi Mandir) में साधु संतों ने मिर्ची हवन के माध्यम से अपनी अर्जी लगाई. साधु संतों का दावा है कि विश्व कप में भारत की जीत सुनिश्चित है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को विश्व कप फाइनल का मुकाबला है. इस फाइनल मैच पर देश के साथ-साथ विश्व भर की निगाहें टिकी हुई हैं. उज्जैन के बगलामुखी माता मंदिर में भारत की जीत को लेकर मिर्ची हवन किया गया. बगलामुखी मंदिर के संचालक महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि मिर्ची हवन कभी भी असफल नहीं हुआ है. मिर्ची हवन हमेशा से सनातन धर्म के लिए अचूक बाण के रूप में जाना जाता है. भारत की जीत के लिए 51 पंडित और पुरोहित द्वारा मिर्ची हवन किया जा रहा है.
भस्म आरती में भारत की जीत की प्रार्थना
महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि इस मिर्ची एवं की पूर्णाहुति के साथ भारत की जीत को लेकर प्रार्थना की जाएगी. उन्होंने बताया कि विश्व कप में भारत की जीत सुनिश्चित है. भारत विश्व विजेता बने इसके लिए प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भी लगातार पूजा अर्चना चल रही है. महाकालेश्वर मंदिर के भूषण गुरु ने बताया कि भस्म आरती में भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.
भूषण गुरु ने बताया कि इसके बाद भोग आरती में भी भगवान महाकाल से भारत की जीत को लेकर अर्जी लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि रविवार को दिन भर महाकालेश्वर मंदिर में पंडित और पुरोहित परिवारों द्वारा भारत के विश्व विजेता बनने की मनोकामना के साथ पूजा अर्चना का दौर जारी रहेगा.