IND vs AUS Final: भारत की जीत के लिए भोपाल में रुद्राभिषेक करेगा संस्कृति बचाओ मंच, रेस्टोरेंट्स भी दे रहे स्पेशल ऑफर
CC World Cup 2023 Final: भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच भारत की जीत के लिए सामूहिक रुद्राभिषेक करने जा रहा है. वहीं विश्व कप मुकाबले को लेकर भोपाल में थिएटर सहित रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था की गई है.
ICC Cricket World Cup 2023 Final: भारत और ऑसट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मैच है. विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया टीम के बीच होने जा रहा है. मैच का प्रसारण दोपहर दो बजे से होगा. इधर भारत की जीत के लिए देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश भर में ही तरह-तरह के जतन हो रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में संस्कृति बचाओ मंच भारत की जीत के लिए सामूहिक रुद्राभिषेक करने जा रहा है.
भोपाल के मां वैष्णोधाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर तीन सेट प्लेटिनम प्लाजा के पास संस्कृति बचाओ मंच रुद्राभिषेक का आयोजन करने जा रहा है. विश्व कप के खिलाबी मुकाबले को लेकर भोपाल में थिएटर सहित रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था की गई है. एमपी के एक मात्र मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल द लेक व्यू फ्रंट में 70 बाई 30 फीट का एक बड़ा पर्दा लगाया है. इसके साथ ही यहां चार बड़े बूफर और 50 स्पीकर्स भी लगाए गए हैं. मध्य प्रदेश में पर्यटन विकास निगम के होटल द लेक व्यू फ्रंट में विश्व कप के फाइनल मैच की दूसरी पारी की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी.
विशेष व्यंजनों के साथ मैच का लुत्फ
प्रदेश के एकमात्र ओपन थिएटर वाले इस होटल में 80 कारों का इंतजाम है, जहां कारों में बैठकर ही मैच का आनंद लिया जा सकेगा. इधर प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई रेस्टोरेंट मालिकों ने आज विश्व कप के फाइनल मैच के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहक विशेष और ऑफर वाले व्यंजनों के साथ मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. भोपाल के एमपी नगर जोन-2 में स्थित साउथ इंडियन कैफे पर मैच के दौरान स्पेशल ऑफर दिया गया है. 250 रुपये के आर्डर पर कुछ फूड आइटम फ्री रहेंगे. कुछ इसी तरह के ऑफर अन्य रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा भी रखे गए हैं.
MP Weather Today: मिधिली तूफान से बदलेगा एमपी के मौसम का मिजाज, जानें- कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी