ICC Cricket World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार ( 19 नवंबर) को  अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. इस विश्व कप फाइनल मुकाबले में देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. हर भारतवासी के दिल से इस समय एक ही प्रार्थना निकल रही है कि भारत फिर  विश्व विजेता बन जाए.


विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए देश भर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर भी चल पड़ा है. उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में भी विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा की गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मौजूद होंगे. 



विश्व कप फाइनल के लिए सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस विश्व कप फाइनल मैच के लिए सुरक्षा के भी पूख्ता इंतजाम किए गए है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  छह हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. इन छह हजार कर्मियों में से लगभग तीन हजार को स्टेडियम के अंदर तैनात किया जाएगा, जबकि बाकियों को अन्य प्रमुख स्थानों, जैसे होटल जहां खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. स्टेडियम के अंदर आरएएफ की एक कंपनी को तैनात किया जाएगा.


वहीं आरएएफ की एक दूसरी कंपनी स्टेडियम के बाहर तैनात होगी. भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम मैच से पहले एक एयर शो भी करेगी. गौरतलब है दोपहर दो बजे से विश्व कप का ये फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. उल्लेखनीय है कि भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में जीता था. 


ICC World Cup 2023 Final: भारत की जीत के लिए मिर्ची हवन, महाकालेश्वर के साथ इस मंदिर में भी प्रार्थनाओं का दौर जारी