एक्सप्लोरर
IND vs NZ: न्यूजीलैंड से मुकाबला करने के पहले टीम इंडिया ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, सामने आईं तस्वीरें
मंगलवार को इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है. इससे पहले सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान महाकाल की भी पूजा-अर्चना की.
![IND vs NZ: न्यूजीलैंड से मुकाबला करने के पहले टीम इंडिया ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, सामने आईं तस्वीरें IND vs NZ Team India Bhasma Aarti Lord Mahakal know the importance Lord Mahakal's blessings Monday ann IND vs NZ: न्यूजीलैंड से मुकाबला करने के पहले टीम इंडिया ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, सामने आईं तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/e4a7d732d2ee6f37feed29aef41ba84f1674448019630646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट: विक्रम सिंह जाट)
IND vs NZ: मंगलवार को इंदौर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान महाकाल की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत भी किया.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के महाकाल की भस्म आरती में पहुंचने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर महाकाल मंदिर समिति द्वारा खिलाड़ियों के पूजन और आरती में शामिल होने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए. टीम इंडिया के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदरम, कुलदीप यादव सहित अन्य खिलाड़ी भगवान महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे. उन्होंने सोमवार की अलसुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर प्रार्थना की.
मंदिर समिति ने किया खिलाड़ियों का स्वागत
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन भी किया. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाकर टीम इंडिया को जीत का आशीर्वाद भी दिया. इसके बाद खिलाड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच इंदौर के लिए रवाना हो गए. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया गया.
सोमवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद का विशेष महत्त्व
महाकालेश्वर मंदिर के पंडित राम गुरु ने बताया कि वैसे तो भगवान महाकाल के सभी दिन होते हैं लेकिन सोमवार उन्हें काफी प्रिय है. भगवान महाकाल के दरबार में सोमवार को भांग, सूखे मेवे और अबिर गुलाल सहित अन्य सामग्रियों से भगवान महाकाल का राजाधिराज के रूप में श्रृंगार किया गया था. भस्मा आरती में दर्शन के बाद फिर भगवान महाकाल का रोज की तरह पंचामृत पूजन भी हुआ. सोमवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने का विशेष महत्व है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार में आते हैं. यहां पर जो भी मनोकामना लेकर भगवान के सामने प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है. भगवान महाकाल के भक्त हमेशा विजय रहते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)