IND vs NZ: मंगलवार को इंदौर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान महाकाल की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत भी किया.

 

महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के महाकाल की भस्म आरती में पहुंचने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर महाकाल मंदिर समिति द्वारा खिलाड़ियों के पूजन और आरती में शामिल होने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए. टीम इंडिया के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदरम, कुलदीप यादव सहित अन्य खिलाड़ी भगवान महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे. उन्होंने सोमवार की अलसुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर प्रार्थना की.

 

मंदिर समिति ने किया खिलाड़ियों का स्वागत

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन भी किया. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाकर टीम इंडिया को जीत का आशीर्वाद भी दिया. इसके बाद खिलाड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच इंदौर के लिए रवाना हो गए. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया गया.

 

सोमवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद का विशेष महत्त्व

महाकालेश्वर मंदिर के पंडित राम गुरु ने बताया कि वैसे तो भगवान महाकाल के सभी दिन होते हैं लेकिन सोमवार उन्हें काफी प्रिय है. भगवान महाकाल के दरबार में सोमवार को भांग, सूखे मेवे और अबिर गुलाल सहित अन्य सामग्रियों से भगवान महाकाल का राजाधिराज के रूप में श्रृंगार किया गया था. भस्मा आरती में दर्शन के बाद फिर भगवान महाकाल का रोज की तरह पंचामृत पूजन भी हुआ. सोमवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने का विशेष महत्व है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार में आते हैं. यहां पर जो भी मनोकामना लेकर भगवान के सामने प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है. भगवान महाकाल के भक्त हमेशा विजय रहते हैं.