IND vs SA T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का पूरे देश में जश्न मनाया गया. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां भी लोग जीत के जश्न में डूबे नजर आए. जैसे ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया. प्रदेश के कई शहरों में दीपावली जैसा नजारा नजर आया. भोपाल की सड़कों पर लोग रात 12 बजे तक बाद आतिशबाजी करते नजर आए. हर तरफ भारत माता की जय हो के नारे सुनाई दिए.


भोपाल में जमकर मना जश्न
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन, न्यू मार्केट, मानसरोवर, चौक बाजार, रोशनपुरा चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा और बैरागढ़ से लेकर लालघाटी, बिट्‌टन मार्केट से लेकर कोलार तक हर जगह शहर के लोग सड़कों पर दिखाई दिए. लोग अपनी गाड़ी और बाइकें लेकर सड़कों पर रैली की शक्ल में निकल पड़े. यहीं नहीं रानी कमलापति स्टेशन के बाहर तो कुछ युवा डंपर और ट्रकों के हॉर्न पर भी डांस करते दिखाई दिए. वही भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने अपने आवास पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की व्यवस्था की थी. जीत के बाद विश्वास विश्वास सारंग भी लोगों की बीच पहुंचे वे हाथों में किक्रेट बैच और तिंरगा लिए नजर आए. उन्होंने तिरंगा लहराकर लोगों की बधाई दी.


इंदौर में भी जमकर आतिशबाजी
इंदौर में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया. जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज की लोग अपने घरों से टीवी सेट्स को छोड़कर बाहर निकले. सूनी गलियों में चहल-पहल दिखाई दी. देखते ही देखते लोग आतिशबाजी करने लगे. राजवाड़ा में क्रिकेट प्रेमियों का जमघट लग गया. क्रिकेट प्रेमी भारत माता की जयकारे और सबसे आगे होंगे हिन्दूस्तानी जैसे नारे दिखाई दिए. इंदौर के रीगल तिराहा और 56 दुकान के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर जीत का जश्न मनाया गया.


इसके अलावा उज्जैन, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर, गुना, ग्वालियर, बडबानी में भी जीत का जश्न मनाया गया.


सीएम ने दी जीत की बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी टीम इंडिया की जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि विजयी विश्व तिरंगा..विश्व विजेता हमारा भारत. टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत से पूरा देश गौरवान्वित है. भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण तलाश रही कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले- 'जब तक...'