Avesh Khan in Team India West Indies Series: इंदौर निवासी आवेश खान (Avesh Khan) को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट मैच की सीरीज (India West Indies Series) के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा बनने पर आवेश काफी उत्साहित हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया वनडे (ODI) और टी20 (T20I) सीरीज वेस्टइंडीज के साथ फरवरी में खेलने वाली है.


वनडे का सपना पूरा होने के बाद आवेश खान का अगला लक्ष्य टेस्ट मैच खेलना है. इंदौर के श्रीनगर में रहने वाले आवेश खान ने तेज रफ्तार बॉलिंग से आईपीएल टूर्नामेंट (IPL Tournament) में सर्वाधिक विकेट चटकाकर दूसरे नंबर के बॉलर बनकर उभरे थे. आईपीएल में बॉलिंग से ध्यान खींचनेवाले आवेश पर चयनकर्ताओं की नजर लगातार थी. 


मौके को भुनाने की कोशिश करूंगा- आवेश खान


आवेश का कहना है कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो उसका उत्साह अलग ही होता है. हमारे मम्मी पापा भी काफी उत्साहित हैं और अब जब मौका मिला है तो उसे भुनाने की कोशिश करूंगा. मम्मी पापा का हमेशा से ही पूरा सपोर्ट मिलता आया है. उन्होंने बचपन से क्रिकेट खेलने को कभी मना नहीं किया. अब तो सब जानने लग गए हैं. शहर में भी बहुत अच्छा फील होता है. शहरवासियों को भी काफी उम्मीदें रहती हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.


आवेश किसी एक बॉलर को आदर्श नहीं मानते हैं लेकिन उनका कहना है कि आनंद राजन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी से हमेशा बात होती है और हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं. अब बस यही सपना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चयन हो ताकि इंदौर शहर और भारत देश का नाम रोशन कर सकूं.


Punjab Elections: बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव


Ghaziabad में Rajnath Singh बोले- चौधरी चरण सिंह के प्रति मेरी आस्था रही है, कृषि कानून पर भी दिया बयान