Independence Day 2023: उफनती नर्मदा में निकली 5 km लंबी तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा माहौल
Independence Day 2023: उफनती नर्मदा नदी में निकली तिरंगा यात्रा में बुजुर्ग, बच्चे सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. 10 साल पुरानी इस यात्रा में शहीदों के नारों से माहौल देशभक्ति से शराबोर हो गया.
Narmada Tiranga Yatra in Jabalpur: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव पूरे जोरशोर से मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से आजादी का महोत्सव सेलिब्रेट कर रहे है. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भी अनोखे तरीके से तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी की लड़ाई में जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद किया गया. इस दौरान सोमवार (14 अगस्त) को नर्मदा की तेज लहरों के बीच सैकड़ों तैराकों ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पांच किलोमीटर का सफर तैरकर पूरा किया.
यहां बताते चले कि जबलपुर में बीते 10 सालों से स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व नर्मदा में तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. यह तिरंगा यात्रा बेहद खास होती है. इसमें नर्मदा की तेज लहरों के बीच सैकड़ों तैराक अपने-अपने हाथों में झंडा लेकर पांच किलोमीटर का सफर तैरकर पूरा करते हैं. यात्रा के दौरान तैराकों का जोश देखते ही बनता है. इस तैराकी के समय पूरा वातावरण देशभक्ति के जोश में शराबोर हो जाता है.
उफनती नदी में सोमवार को निकली तिरंगा यात्रा
एक दशक पुरानी इस परंपरा के तहत सोमवार को सुबह 7 बजे मां नर्मदा के जिलहरीघाट से तिलवारा घाट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. उफनती नर्मदा नदी में निकली तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे तिलवाराघाट में खत्म हुई. यात्रा के दौरान लोग अपने- अपने हाथों में तिरंगा लिए तेजी से मंजिल की तरफ बढ़ रहें थे. इस यात्रा में बड़े, बुजुर्ग बच्चे यानी सभी वर्ग के लोग शामिल थे. यात्रा के दौरान तैराक अमर शहीदों के जयकारे भी लगा रहे थे.
नर्मदा तिरंगा यात्रा को लेकर संयोजक ने ये कहा
यात्रा संयोजक संजय यादव के मुताबिक, 14 अगस्त को हर साल की भांति इस साल भी नर्मदा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी इस नर्मदा तिरंगा यात्रा में शामिल होकर भारत की एकता और अखंडता का संदेश देते हैं. नर्मदा की खतरनाक लहरों से बेपरवाह होकर आजादी के जुनून में लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: हत्या के 12 दिन बाद भी नहीं मिला महाराष्ट्र की BJP नेता का शव, 18 अगस्त तक रिमांड पर आरोपी