सागर: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में  हर जगह 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान का जुनून देखने मिल रहा है. इस अभियान को  जन जन तक पहुंचाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों (Woman Police Personnel) ने शहर में 11 किलोमीटर लंबी तिरंगा वाहन रैली निकाली. रैली को सागर के कलेक्टर (Collector of Sagar) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.रैली विश्वविद्यालय से शुरू होकर पीटीसी ग्राउंड पर संपन्न हुई. रैली के दौरान सागर में लोगों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई.रैली के समापन पर महिला पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति की धुनों पर जमकर डांस किया. 


शहर में 11 किलोमीटर घूमी यात्रा


महिला पुलिसकर्मियों की तिरंगा वाहन रैली को कलेक्टर  दीपक आर्य ने हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय परिसर से रवाना किया.रैली विश्वविद्यालय से सिविल लाइन पीली कोठी बस स्टैंड, तीन बत्ती गौर मूर्ति, जामा मस्जिद, राधा टॉकीज, भगवान गंज, अंबेडकर चौराहा, कबूला पुल, परेड मंदिर, कलेक्टर बंगला, सिविल लाइन, पीली कोठी, होती हुई पीटीसी ग्राउंड पर संपन्न हुई.रैली ने करीब 11 किलोमीटर का फासला तय किया.


महिला महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की वाहन रैली का प्रतिनिधित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी सपना त्रिपाठी, उपमा सिंह, नेहा गुर्जर, संगीता सिंह आदि ने ने किया.दो पहिया वाहन पर सवार होकर तिरंगा ध्वज लेकर 11 किलोमीटर लंबी यात्रा कर पूरे शहर को तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया.


महिला पुलिसकर्मियों ने किया डांस


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 'हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा' अभियान के तहत इस वाहन रैली का आयोजन किया गया था. इसमें विभाग की समस्त महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुईं.तिरंगा रैली के समापन के अवसर पर रैली में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज ग्राउंड पर डीजे की धुन पर राष्ट्र भक्त गीतों पर झुमकर डांस किया. उनके डांस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. 


यह भी पढ़ें


Ujjain News: भगवान से नाराज होकर शख्स ने उखाड़ दिया शिवलिंग, पुलिस ने मस्जिद के कैमरे से आरोपी को पकड़ा


Karam River Dam: 'संकट टला', कारम डैम से पानी का स्तर घटने पर बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान