Independence Day 2023 Celebration: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के ासीएम योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा की एक्स डीपी से ब्लू टिक हट गया. ऐसा इन सभी के द्वारा खुद की डीपी चेंज करने से ऐसा हुआ. लेकिन ये क्यों हुआ जानते हैं विस्तार से.
हिंदुस्तान स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है. हर ओर देशप्रेम के गीत और देशभक्ति का राग गुंजायमान है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो पर देश का तिरंगा लगाने का आव्हान किया. उन्होने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी चेंज करते हुए तिरंगा लगाया था. इसी क्रम में उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट अब एक्स की डीपी बदली. लेकिन जैसे ही ये डीपी बदली गई ठीक वैसे ही इनके ट्वीटर अकाउंट से वेरिफिकेशन वाला ब्लू टिक हट गया.
सवाल उठता है कि ऐसा क्यों हुआ
पीएम के आव्हान पर जैसे ही योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा ने डीपी बदली इनकी डीपी से ब्लू टिक हट गया. इसके पीछे एक्स का नया रूल वजह बना. दरअसल एक्स रूल्स के मुताबिक अगर कोई पूर्ववत ब्लूटिक ऑनर अपनी डीपी चेंज करता है तो उसका ब्लू टिक स्वतः हट जाएगा. हालांकि एक्स प्रबन्धन ने ये भी कहा है कि कुछ समय के बाद ये ब्लू टिक वापस भी आ जाएगा.
अलग-अलग रंग के चेकमार्क का मतलब
ब्लू चेकमार्क-ट्विटर पर ब्लू टिक सिर्फ दो ही लोगों को मिलेगा. पहला- जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है और दूसरा-जिनके पास एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
गोल्ड चेकमार्क और स्कैयर प्रोफाइल फोटो
यह चेकमार्क बताता है कि ये अकाउंट एक आधिकारिक या ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट है.
ग्रे चेकमार्क
ग्रे चेकमार्क बताता है कि ये अकाउंट सरकारी या ऑफिशियल अकाउंट है. ग्रे चेकमार्क राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों को मिलती है. इसके अलावा यह चेकमार्क हेड ऑफ स्टेट, फॉरेन ऑफिशियल स्पॉक्सपर्सन, टॉप डिप्लोमैटिक लीडर, कैबिनेट मेंबर्स (नेशनल लेवल), इंस्टीट्यूशनल अकाउंट्स, टॉप ऑफिशियल और आधिकारिक प्रवक्ताओं को भी मिलता है.