Independence Day 2024: देश में इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लेकिन, क्या आपको पता है देश का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा इस बार कहां फहराया जाएगा, नहीं पता, तो हम आपको बता देते हैं. इस बार देश का सबसे बड़ा तिरंगा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फहराया जाएगा. इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया है. उन्होंने कहा कि भोपाल के बड़े तालाब के पास देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा.


‘तिरंगा सदा से ही संघर्ष और परिश्रम का प्रेरणा स्त्रोत’
भोपाल में बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब पर तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में आजादी का पर्व उत्साह, उमंग और जोश के साथ हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है.


सीएम ने कहा कि हमारे देश का तिरंगा सदा से ही संघर्ष और परिश्रम का प्रेरणा स्त्रोत रहा है. इसकी वजह से देश के लोग हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की भावना से अभिभूत दिखाई दे रहे हैं.


वहीं कार्यक्रम के दौरान नावों में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स बोट में तिरंगा लेकर परेड भी की. इस दौरान सीएम यादव तिरंगा लहराकर उनका उत्साहवर्धन करते दिखाई दिए. 


मुख्यमंत्री ने तिरंगा रैली का शुभारंभ किया
वहीं मंगलवार को सीएम मोहन यादव ने भोपाल में भारत माता चौक पर आयोजित तिरंगा रैली का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन भी किया. 


मुखर्जी नगर की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम
आज सीएम यादव भोपाल के मुखर्जी नगर, कोलार में विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान नागरिकों को राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत करने वाला सिद्ध हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Independence Day: भोपाल में सीएम मोहन यादव और इन जिलों में मंत्री-कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, देखें पूरी लिस्ट