Independence Day 2024 News: आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में अपने  सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया है. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमें आजादी कोई चांदी की तस्तरी में रखकर भेंट नहीं की. हजारों क्रांतिकारी हंसते-हंसते फांसी के फंदों पर चढ़ गए थे. कई लोग बच गए  उन्होंने अपना जीवन अंडमान-निकोबार की जेल में बिताया.


केंद्रीय मंत्री चौहान ने आगे कहा, "आज उन सभी क्रांतिकारियों, वीरों, शहीदों और स्वतंतत्रता संग्राम सेनानियों को हमारा प्रणाम. अब देश के लिए जीने की जरूरत है. आइए हम संकल्प लें कि विकसित भारत के निर्माण में हम जो भी काम कर रहे हैं उसे पूरी प्रमाणिकता और ईमानदारी के साथ करें."



‘एक शक्तिशाली भारत बनना चाहिएट
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं सभी लोगों को हृदय से शुभकामनाएं देना चाहता हूं. भारत एक शक्तिशाली भारत बनना चाहिए. पीएम मोदी का सपना है कि 2047 तक देश विकसित बनना चाहिए. इसके लिए इस देश के 140 करोड़ लोगों को आगे आना चाहिए."


‘भारत एक विकसित देश की दिशा में आगे बढ़ेगा’
जी. किशन रेड्डी ने लिखा, "मेरा पूरा विश्वास है कि आने वाले पांच सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित देश की दिशा में आगे बढ़ेगा. सभी को पीएम मोदी, भारत सरकार और भारतीय जनता पार्टी को आर्शीवाद देना चाहिए. मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले पांच साल में हम समर्पण, दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम पूरी शक्ति लगाकर काम करेंगे."


यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की ये सड़कें हैं बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी