Independence Day 2022 Special: राजधानी भोपाल की सड़कों पर अलग ही नजारे देशभक्ति को लेकर दिखाई दिए. बच्चे बूढ़े महिलाएं सब एक ही तरह रंग में नजर आए हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले और डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत के साथ पूरा भोपाल गूंज उठा. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 साल पूरे होने पर आज बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़कों पर उतर कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया. 


13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश भर में हर घर तिरंगा लगाना है. जिसको लेकर भोपाल की सड़कों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता पदाधिकारी निकले थे. पॉलिटेक्निक चौराहे से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों हाथों में तिरंगा लेकर निकले थे भोपाल की शिवाजी महाराज चौराहे न्यू मार्केट होते हुए शौर्य स्मारक चौराहे तक यात्रा निकाली गई.


MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले गए


सीएम ने दिया जनता को संदेश
इस तिरंगा यात्रा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा आज तिरंगा यात्रा में माताएं, बहनें, बेटे-बेटियां और सभी नागरिक हाथ में तिरंगा लिए सड़कों पर निकल पड़े और भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से आकाश गुंजायमान हो गया. देशभक्ति के रंग में रंगा भोपाल, भारत माता की जय करता हुआ भोपाल, वंदे मातरम को जपता हुआ भोपाल जो जहां था. वहीं से भारत माता की जय बोल रहा था. हम जीयेंगे तो भारत माता के लिए और मरना भी पड़े तो मरेंगे भी भारत माता के लिए. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली और संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है.


सीएम ने दिलाया लोगों को संबोधित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की पताका दुनिया में चहुंओर फहरा रही है. मेरे भाइयों-बहनों, तिरंगा हमारा राष्ट्रीय गौरव है.जनता की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है. इसी तिरंगे को हाथ में लेकर भारत माता का उद्घोष करते हुए हमारे क्रांतिकारी अंग्रेजों से लड़े. वही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा मेरे भाइयों-बहनों आज हम सब संकल्प लें और दूसरों को भी संकल्प दिलायें कि अपने घर. गली और मोहल्ले में तिरंगा फहरायें और देश भक्ति के रंग में रंग जाए.


Indore News: नगर निगम के सहायक इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, एक करोड़ की काली कमाई का हुआ खुलासा