75th Independence Day: देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में पूरे देश में हर घर तिंरगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. 13 से 15 अगस्त तक इस अभियान को लेकर तमाम समाजसेवी संगठन, राजनीतिक दल और राज्य सरकारें इसके प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी तिंरगा अभियान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है.

 

इस मौके पर नर्मदापुरम के पचमढ़ी हिल स्टेशन में रविवार को हर घर तिरंगा अभियान की थीम पर मानसून मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में देश भक्ति और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी जोश-खरोश के साथ तिरंगा झंडा लेकर दौड़े. मैराथन में देश के अलग-अलग राज्यों से आए 1,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इसमें 10 साल के बच्चों से लेकर 80 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए.

 


 

नर्मदापुरम जिला प्रशासन और एमपी टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से एडवेंचर एंड यू केए कनेक्ट की ओर से पचमढ़ी मानसून मैराथन का चौथा संस्करण आयोजित किया गया. मैराथन का आयोजन चार श्रेणियों 5 किलोमीटर, 10 किमी, 21 किमी,  42 किमी में हुआ. 42 किमी की फुल मैराथन पहली बार हुई जो इस रन की सबसे चुनौतीपूर्ण श्रेणी हैं. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान के तहत एक जिला एक उत्पाद में नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को चुना गया है. इसी योजना के तहत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में 52 सप्ताह 52 गतिविधियां चिह्नित की गई हैं. मानसून मैराथन गतिविधि भी इसका एक हिस्सा है, जिसे हर घर तिरंगा अभियान की थीम से जोड़ा गया है.